/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/ghazipur-death-case-2025-09-14-20-07-35.jpg)
एडीजी जोन वाराणसी, पीयूष मोर्डिया।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। जनपद गाजीपुर के थाना नोनहरा क्षेत्रांतर्गत 11 सितंबर को सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखू की दुखद मौत की घटना ने हड़कंप मचा दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने पुलिस पर सख्त कार्रवाई की है। थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि पांच अन्य को लाइन हाजिर किया गया है।
अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से मिलकर जताया शोक
जिलाधिकारी गाजीपुर ने प्रकरण की मिनिस्टीरियल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर गहरा शोक व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
घटना की गहन जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन
घटना की गहन जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन भी किया गया है। कमिश्नरेट वाराणसी के डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल को SIT का अध्यक्ष बनाया गया है। टीम में अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी अंशुमान मिश्रा और सहायक पुलिस आयुक्त कैंट वाराणसी नितिन तनेजा सदस्य नामित किए गए हैं।
जनपद गाजीपुर के थाना नोनहरा क्षेत्रांतर्गत सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखू उपाध्याय की दुःखद मृत्यु की घटना के संबंध में एडीजी जोन वाराणसी, पीयूष मोर्डिया की बाइट। pic.twitter.com/42stX8I4DU
— shishir patel (@shishir16958231) September 14, 2025
किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
यह SIT पूरे प्रकरण की परिस्थितियों और कारणों की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।प्रशासन का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी। इस कार्रवाई से साफ है कि सरकार और पुलिस विभाग इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से ले रहे हैं तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए तत्पर हैं।
यह भी पढ़ें:Crime News: मलिहाबाद पुलिस ने महिला से हुई लूट का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी से विवाद के बाद डॉक्टर ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाया