Advertisment

Transfer : यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 127 उप जिलाधिकारियों के तबादले

जितेंद्र कुमार को एसडीएम महराजगंज, आशुतोष कुमार को एसडीएम रामपुर, राहुल को एसडीएम मुजफ्फरनगर, अजय कुमार उपाध्याय को एसडीएम जौनपुर नियुक्त किया गया है।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
41 पीसीएस अफसरों के तबादले

127 उप जिलाधिकारियों के तबादले

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सरकार ने रविवार देर रात 127 उप जिलाधिकारियों (SDM) के तबादले किए हैं। इनके स्थानांतरण की प्रक्रिया पिछले एक महीने से चल रही थी। इन अधिकारियों ने एक स्थान पर तीन साल की तैनाती पूरी कर ली थी।

एसडीएम सीतापुर को भेजा गया बदायूं 

शासन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, सीतापुर के एसडीएम कुमार चंद्रबाबू का तबादला बदायूं कर दिया गया है। सहारनपुर की एसडीएम संगीता राघव को विशेष कार्याधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण नियुक्त किया गया है। मथुरा की उप जिलाधिकारी श्वेता को सहायक निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी बनाया गया है। लखनऊ मेट्रो के विशेष कार्याधिकारी अजय आनंद वर्मा को औरैया का एसडीएम नियुक्त किया गया है। एलडीए के विशेष कार्याधिकारी शशि भूषण पाठक को अमरोहा का एसडीएम बनाया गया है।

जितेंद्र कुमार बने एसडीएम महराजगंज

इसके अलावा जितेंद्र कुमार को एसडीएम महराजगंज, आशुतोष कुमार को एसडीएम रामपुर, राहुल को एसडीएम मुजफ्फरनगर, अजय कुमार उपाध्याय को एसडीएम जौनपुर नियुक्त किया गया है। कडेदीन को एसडीएम हमीरपुर, सौरभ कुमार पांडेय को एसडीएम संभल, सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी को एसडीएम कासगंज, राजेश कुमार को एसडीएम बदायूं, संजय को एसडीएम आजमगढ़, विनोद जोशी को एसडीएम गाजीपुर, राजेश कुमार को एसडीएम कन्नौज।

देवेन्द्र पांडेय की ललितपुर में तैनाती

देवेंद्र कुमार पांडेय को एसडीएम बलिया, संजय कुमार यादव को एसडीएम ललितपुर, रमेश बाबू को एसडीएम मऊ, राजेंद्र बहादुर को एसडीएम इटावा, मलखान सिंह को एसडीएम गोरखपुर, अजय आनंद को एसडीएम औरैया, राजेश चंद्र को एसडीएम गाजीपुर, देश दीपक सिंह को एसडीएम कानपुर देहात और कौशल कुमार को एसडीएम अयोध्या नियुक्त किया गया है।

एसडीएम रेनू सिंह को हापुड़ 

Advertisment

इसके अलावा एसडीएम अनामिका मौर्य को ललितपुर से लखनऊ, बागपत एसडीएम अवनीश त्रिपाठी को सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय लखनऊ, एसडीएम सत्य प्रकाश को बांदा से मऊ, एसडीएम मिर्जापुर शक्ति प्रताप सिंह को विशेष कार्याधिकारी यूपीडा, एसडीएम रेनू सिंह को अंबेडकर नगर से हापुड़, एसडीएम रश्मि लता को रायबरेली से अलीगढ़, खेल निदेशालय में सहायक निदेशक अनिल कुमार सिंह को एसडीएम बाराबंकी नियुक्त किया गया है।

प्रतीक्षा त्रिपाठी की तैनाती लखीमपुर खीरी

इसके अतिरिक्त एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी को महाराजगंज से लखीमपुर खीरी, एसडीएम नितिन कुमार को मैनपुरी से बिजनौर,एसडीएम नवीन कुमार को बुलंदशहर से जौनपुर, संतोष कुमार सिंह सहायक निदेशक राज्य सम्पति निदेशालय को एसडीएम मेरठ, श्रद्धा चौधरी सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय लखनऊ को एसडीएम वाराणसी, एसडीएम दीपक कुमार चौधरी को संभल से आगरा भेजा गया है। 

transfer list sdm

Advertisment

 यह भी पढ़ें- निजीकरण का टेंडर निकलते ही जेल भरो आंदोलन, महापंचायत में बिजली कर्मचारियों ने दिखाई ताकत

 यह भी पढ़ें- Mayawati की करते नकल तो Akhilesh Yadav को आ जाती अकल, सपा प्रमुख के तंज पर ओपी राजभर का पलटवार

 यह भी पढ़ें- पहले की सरकारों से सबक ले सरकार, निजीकरण का फैसला करे रद्द

Advertisment
Advertisment