Advertisment

लखनऊ में एटीएस की बड़ी रेड, डॉक्टर शाहीन शाहिद की गिरफ्तारी के बाद भाई परवेज हिरासत में

दिल्ली ब्लास्ट की जांच में फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद का लखनऊ कनेक्शन सामने आया। एटीएस ने शाहीन के घर और भाई डॉ. परवेज के आवास पर छापा मारकर लैपटॉप व दस्तावेज़ जब्त किए। परवेज को हिरासत में लिया गया है,जबकि शाहीन से जम्मू पुलिस पूछताछ कर रही है।

author-image
Shishir Patel
UP ATS Raid

डॉ. शाहीन शाहिद के पैतृक मकान पर एटीएस का छापा।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।दिल्ली ब्लास्ट के बाद आतंक की जांच में जुटी उत्तर प्रदेश एटीएस (Anti Terrorism Squad) ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में एक के बाद एक छापेमार कार्रवाई की। जांच एजेंसियों के निशाने पर इस बार लखनऊ के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर परिवार का घर रहा। एटीएस ने लालबाग के खंदारी बाजार स्थित घर से डॉक्टर शाहीन शाहिद के भाई डॉ. परवेज अंसारी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि परवेज की बहन डॉ. शाहीन शाहिद, जिसे सोमवार को फरीदाबाद से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, का संबंध संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ा पाया गया है।

फरीदाबाद से हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार हुई थी डॉ. शाहीन

सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार देर रात फरीदाबाद से डॉ. शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान शाहीन की कार से एक AK-47 रायफल, एक पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए गए। जांच में खुलासा हुआ कि शाहीन का करीबी संबंध डॉ. मुजम्मिल शकील नामक व्यक्ति से था, जो अल फलह यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि शाहीन मुजम्मिल की ‘गर्लफ्रेंड’ थी और दोनों बीते कुछ महीनों से एक-दूसरे के संपर्क में थे।मुजम्मिल की गिरफ्तारी के बाद उससे हुई पूछताछ में शाहीन का नाम सामने आया। इसी कड़ी में एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को लखनऊ में शाहीन के घर पर छापा मारा।

लखनऊ में एटीएस की बड़ी रेड, खंदारी बाजार में मचा हड़कंप

मंगलवार दोपहर करीब दो बजे एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम लालबाग के खंदारी बाजार पहुंची, जहां डॉ. शाहीन शाहिद का पैतृक मकान है। मकान पर छापेमारी के वक्त शाहीन के पिता सईद अंसारी घर पर मौजूद थे। टीम ने पूरे घर की तलाशी ली और शाहीन से जुड़ी कई दस्तावेज़, मोबाइल फोन और हार्ड डिस्क जब्त की।पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। पड़ोसियों के मुताबिक शाहीन कई सालों से घर नहीं लौटी थी। पिता सईद ने भी जांच टीम को बताया कि शाहीन डेढ़ साल से परिवार के संपर्क में नहीं थी।सईद अंसारी ने बताया, हमें पुलिस से ही पता चला कि शाहीन को गिरफ्तार किया गया है। यकीन नहीं होता कि हमारी बेटी किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल हो सकती है।  उन्होंने कहा कि वह सेवानिवृत्त वन अधिकारी हैं और अब खंदारी बाजार स्थित छोटे से तीन मंजिला मकान में रहते हैं।

भाई डॉ. परवेज के घर भी छापेमारी, लैपटॉप और दस्तावेज़ बरामद

शाहीन की गिरफ्तारी के बाद एटीएस की नजर उसके भाई डॉ. परवेज अंसारी पर भी गई। परवेज का घर आईआईएम रोड स्थित मुतक्कीपुर की तकवा कॉलोनी में है। मंगलवार सुबह आठ बजे एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम वहां पहुंची, लेकिन घर बंद मिला। टीम ने जबरन गेट खोलकर तलाशी ली।करीब तीन घंटे तक चली छापेमारी में पुलिस को एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और कई संदिग्ध दस्तावेज़ मिले हैं। घर के बाहर खड़ी एक कार पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का पास लगा हुआ मिला।

Advertisment

परवेज ने एक हफ्ते पहले छोड़ी थी नौकरी

जांच में पता चला कि परवेज इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के मेडिसिन विभाग में सीनियर रेजिडेंट के रूप में कार्यरत था।दिलचस्प बात यह रही कि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद हासिर सिद्दीकी के अनुसार, परवेज ने सिर्फ एक सप्ताह पहले ही इस्तीफा दे दिया था, जिसे तत्काल प्रभाव से मंजूर भी कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि परवेज ने अपने इस्तीफे में व्यक्तिगत कारण लिखा था और उसके कामकाज पर कभी कोई शिकायत नहीं रही।

पारिवारिक पृष्ठभूमि और विवादों से भरा रहा शाहीन का जीवन

एटीएस सूत्रों के अनुसार डॉ. शाहीन शाहिद ने करीब 25 वर्ष पहले प्रयागराज से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद उनका चयन लोक सेवा आयोग के माध्यम से हुआ और वह कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हुईं।लेकिन वर्ष 2013 में उन्होंने अचानक बिना किसी सूचना के कॉलेज आना बंद कर दिया। कॉलेज प्रशासन ने अनुपस्थित रहने के चलते वर्ष 2021 में उन्हें बर्खास्त कर दिया था।शाहीन की शादी महाराष्ट्र के जफर हयात से हुई थी, लेकिन वर्ष 2015 में दोनों के बीच विवाद हो गया और वे अलग हो गए। इसके बाद शाहीन फरीदाबाद चली गईं। वहीं से उनका संपर्क डॉ. मुजम्मिल से हुआ, जो उस वक्त अल फलह यूनिवर्सिटी में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि मुजम्मिल ने ही शाहीन को उसी यूनिवर्सिटी से जोड़ने में भूमिका निभाई थी।

एटीएस ने परिवार से पूछताछ में जुटाई अहम जानकारी

शाहीन के पिता सईद अंसारी ने पूछताछ में बताया कि उनके तीन बच्चे हैं  बड़ा बेटा शोएब, फिर शाहीन और सबसे छोटा परवेज। पिता ने बताया कि शोएब सहारनपुर में रहता है, जबकि परवेज ने हाल ही में विश्वविद्यालय की नौकरी छोड़ दी थी।सईद ने यह भी बताया कि उनकी आखिरी बातचीत परवेज से चार नवंबर को हुई थी, उसके बाद से वह संपर्क में नहीं है। टीम ने परिवार के सभी मोबाइल नंबर, लैपटॉप और डिजिटल उपकरणों को जब्त कर लिया है।

Advertisment

जांच में उजागर हुए कई कनेक्शन

जांच एजेंसियों को शक है कि शाहीन और उसके भाई परवेज ने बीते कुछ वर्षों में कुछ संदिग्ध तत्वों से संपर्क बनाया था। फरीदाबाद से बरामद कार परवेज के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है। इससे एटीएस को शक है कि शाहीन की गतिविधियों में परवेज की जानकारी या अप्रत्यक्ष मदद हो सकती है।सूत्रों का कहना है कि जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से शाहीन और मुजम्मिल को गिरफ्तार किया, तो उसके बाद से परवेज अपने घर से गायब है। माना जा रहा है कि उसे अपने साथियों की गिरफ्तारी की भनक लग गई थी और वह फरार हो गया।

एटीएस ने दर्ज किया केस, खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट

घटना के बाद एटीएस लखनऊ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है। बरामद हथियारों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।एटीएस अधिकारियों के अनुसार शाहीन और मुजम्मिल से पूछताछ में कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जो देश के खिलाफ साजिश या किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ाव की तरफ इशारा करते हैं।टीम अब शाहीन के बैंक खातों, ईमेल और सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच कर रही है। परवेज और शोएब के मोबाइल लोकेशन की भी निगरानी की जा रही है।

शाहीन और मुजम्मिल के संपर्क के रहने वालों की तलाश में जुटी एटीएस 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि फरीदाबाद से बरामद एके-47 और अन्य हथियार संभवतः दिल्ली ब्लास्ट से पहले किसी बड़ी साजिश के लिए जुटाए गए थे। शाहीन और मुजम्मिल से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डेटा में कई संवेदनशील चैट्स और ईमेल सामने आए हैं, जिनकी जांच तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा की जा रही है।एटीएस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शाहीन और मुजम्मिल के संपर्क में और कौन-कौन लोग थे।

Advertisment

एटीएस ने डॉ. परवेज को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ 

दिल्ली ब्लास्ट के बाद शुरू हुई इस कार्रवाई ने अब उत्तर प्रदेश में भी हलचल मचा दी है। एक डॉक्टर परिवार का नाम इस तरह के मामले में सामने आना जांच एजेंसियों के लिए चौंकाने वाला है। फिलहाल एटीएस ने डॉ. परवेज अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि शाहीन शाहिद से जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें रिमांड पर पूछताछ कर रही हैं। आने वाले दिनों में इस मामले से कई और अहम खुलासे होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Lucknow News: मलिहाबाद में दो बाइक की भिड़ंत में छात्र की मौत , मचा कोहराम

यह भी पढ़ें: Crime News: प्रतापगढ़ में अधिवक्ता हत्याकांड का फरार आरोपी सच्चिदानन्द पाण्डेय लखनऊ से गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: पुलिस चेकिंग के नाम पर टप्पेबाजी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, सोने की चैन व स्कूटी बरामद

Lucknow news
Advertisment
Advertisment