/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/lucknow-2025-11-11-19-01-23.jpg)
छात्र का फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नबी पनाह हिम्मत खेड़ा के समीप पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास सोमवार देर रात दो बाइकों की टक्कर में छात्र अजय कुमार गौतम की मौत हो गई। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, छात्र की मौत के बाद परिवार और गांव में मातम फैला हुआ है।
गोभी बेचकर लौट रहा था घर
इंस्पेक्टर मलिहाबाद के मुताबिक, हिम्मत खेड़ा गांव निवासी अजय कुमार गौतम इंटरमीडिएट का छात्र था। सोमवार रात करीब 7:00 वह बाजार माधोवापुर से गोभी बेचकर घर लौट रहा था। पिता कल्लू गौतम ने बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने बेटे को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि , राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल में पहुंचे पुलिस ने बेटे को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
अजय तीन बहनों में इकलौता भाई था
जहां कुछ घंटे बाद बेटे का दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर मलिहाबाद में बताया छात्र के पिता खेती बाड़ी करते हैं जबकि मां मिथिलेश गृहणी है। अजय कुमार परिवार में तीन बहनों का एकलौता भाई था। इस हादसे के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की तरफ से अभी लिखित शिकायत नहीं मिलीहै। तहरीर मिलते ही आरोपित बाइक सवार के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us