/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/stf-2025-11-11-18-15-21.jpg)
पचास हजार का इनामी गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को एक बड़ी सफलता मिली है। प्रतापगढ़ जिले के चर्चित अधिवक्ता हत्याकांड में फरार चल रहा 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त सच्चिदानन्द पाण्डेय को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है।अभियुक्त सच्चिदानन्द पाण्डेय पुत्र स्व. नन्दकिशोर पाण्डेय, ग्राम बवारिहा, पहाड़पुर थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है। उसे आज सुबह करीब 7:30 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ के ऑटो स्टैंड से एसटीएफ टीम ने दबोच लिया।एसटीएफ मुख्यालय, लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में चल रहे फरार व इनामी अपराधियों के विरुद्ध अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। टीम में उ0नि0 अतुल चतुर्वेदी, उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी नीरज कुमार पाण्डेय, राजीव कुमार और आरक्षी श्रीराम सिंह शामिल रहे।
इलाज के दौरान 4 नवम्बर को अधिवक्ता की मृत्यु हो गई थी
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सच्चिदानन्द पाण्डेय ने स्वीकार किया कि वह अधिवक्ता भानू प्रताप पाण्डेय के साथ भूमि विवाद के चलते हुए हमले में शामिल था। उसने बताया कि 22 अक्टूबर 2025 को अपने रिश्तेदार व मित्र देवदत्त शुक्ला (ग्राम प्रधान) तथा अन्य साथियों के साथ मिलकर विपक्षी अधिवक्ता भानू प्रताप पाण्डेय और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें इलाज के दौरान 4 नवम्बर 2025 को अधिवक्ता की मृत्यु हो गई थी।घटना के बाद थाना सांगीपुर, प्रतापगढ़ में मुकदमा दर्ज हुआ था। गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त फरार था और किसी अन्य शहर भागने की फिराक में था, लेकिन एसटीएफ की सक्रियता से उसे धर दबोचा गया।अब गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित थाना सांगीपुर पुलिस के सुपुर्द कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us