Advertisment

Crime News: प्रतापगढ़ में अधिवक्ता हत्याकांड का फरार आरोपी सच्चिदानन्द पाण्डेय लखनऊ से गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

प्रतापगढ़ के अधिवक्ता हत्याकांड में वांछित 50 हजार का इनामी आरोपी सच्चिदानन्द पाण्डेय को एसटीएफ ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। आरोपी भूमि विवाद में अधिवक्ता भानू प्रताप पाण्डेय की हत्या के मामले में फरार था।

author-image
Shishir Patel
Photo

पचास हजार का इनामी गिरफ्तार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को एक बड़ी सफलता मिली है। प्रतापगढ़ जिले के चर्चित अधिवक्ता हत्याकांड में फरार चल रहा 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त सच्चिदानन्द पाण्डेय को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है।अभियुक्त सच्चिदानन्द पाण्डेय पुत्र स्व. नन्दकिशोर पाण्डेय, ग्राम बवारिहा, पहाड़पुर थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है। उसे आज सुबह करीब 7:30 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ के ऑटो स्टैंड से एसटीएफ टीम ने दबोच लिया।एसटीएफ मुख्यालय, लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में चल रहे फरार व इनामी अपराधियों के विरुद्ध अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। टीम में उ0नि0 अतुल चतुर्वेदी, उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी नीरज कुमार पाण्डेय, राजीव कुमार और आरक्षी श्रीराम सिंह शामिल रहे।

इलाज के दौरान 4 नवम्बर  को अधिवक्ता की मृत्यु हो गई थी

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सच्चिदानन्द पाण्डेय ने स्वीकार किया कि वह अधिवक्ता भानू प्रताप पाण्डेय के साथ भूमि विवाद के चलते हुए हमले में शामिल था। उसने बताया कि 22 अक्टूबर 2025 को अपने रिश्तेदार व मित्र देवदत्त शुक्ला (ग्राम प्रधान) तथा अन्य साथियों के साथ मिलकर विपक्षी अधिवक्ता भानू प्रताप पाण्डेय और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें इलाज के दौरान 4 नवम्बर 2025 को अधिवक्ता की मृत्यु हो गई थी।घटना के बाद थाना सांगीपुर, प्रतापगढ़ में मुकदमा दर्ज हुआ था। गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त फरार था और किसी अन्य शहर भागने की फिराक में था, लेकिन एसटीएफ की सक्रियता से उसे धर दबोचा गया।अब गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित थाना सांगीपुर पुलिस के सुपुर्द कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: पुलिस चेकिंग के नाम पर टप्पेबाजी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, सोने की चैन व स्कूटी बरामद

यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज पुलिस की फुर्ती से बची युवक की जान, मात्र दो मिनट में पहुंचकर फांसी लगाने से पहले किया रेस्क्यू

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ में आतंकी मॉड्यूल का बड़ा पर्दाफाश, ATS व जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मड़ियांव में दबिश दी, दिल्ली ब्लास्ट से कनेक्शन की जांच जारी

Lucknow news
Advertisment
Advertisment