/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/keshav-18-j-2025-07-31-12-14-17.jpeg)
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार साल 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट(Malegaon blast case 2008) में NIA कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भगवा आतंकवाद की थ्योरी गढ़ने के प्रयास में थी, जो आज अदालत के फैसले के साथ ही ध्वस्त हो गई।
अदालत का फैसला अभिनंदनीय
केशव प्रसाद मौर्य(keshav prasad maurya) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'मालेगांव ब्लास्ट केस में अदालत का फैसला अभिनंदनीय है। साथ ही कांग्रेस की भगवा आतंकवाद गढ़ने की नापाक कोशिश भी ध्वस्त हो गई है।' डिप्टी सीएम ने आगे लिखा, 'तब की केंद्र में यूपीए सरकार और महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने धतकर्म करते हुए इस ब्लास्ट के जरिए भगवा आतंकवाद की थ्योरी गढ़ते हुए मुख्य गुनाहगारों को पकड़ने के बजाए हिंदुओं को गिरफ्तार कर उन पर जबरन गुनाह स्वीकर करने का दबाव डाला था।'
केशव प्रसाद मौर्य ने ने कहा कि अपनी स्थापना के समय से ही कांग्रेस(Congress) और गांधी परिवार( Nehru-Gandhi Family) लगातार हिंदुओं का दुश्मन रहा है। उसके निशाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहा है, जिसकी धुरी में ही राष्ट्रवाद है और कांग्रेस को यह चुभता रहा है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में ऑटो व ई-रिक्शा की सवारी अब होगी सुरक्षित, पुलिस ने शुरू किया PROJECT SAFE RIDE
यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति
up news in hindi | up news hindi | UP news 2025 | up news | latest up news