Advertisment

Lucknow News : तार जोड़ने के दौरान चालू कर दी बिजली, करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत

राजेश पाल लाइन में फॉल्ट सही करने के बाद उसे जोड़ने का काम कर रहा था। अचानक लाइन में विद्युत प्रवाह शुरू हो गया, जिससे राजेश करंट की चपेट में आकर और खंभे से नीचे​ गिर गया। सीएचसी के डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
line man rajesh pal

मृतक संविदा कर्मी राजेश पाल Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र में शनिवार को बिजली विभाग की लापरवाही से एक संविदा कर्मी की जान चली गई। लाइन जोड़ने के दौरान अचानक करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय राजेश पाल  के रूप में हुई है, जो पिछले तीन वर्षों से संविदा पर बिजली विभाग में लाइनमैन के रूप में काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

करंट लगते ही खंभे से नीचे​ गिरा

मलिहाबाद थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव के बाहर एक फॉर्म के पास राजेश अमानीगंज पावर हाउस की 11 हजार वोल्ट की लाइन पर काम कर रहा था। लाइन में फॉल्ट सही करने के बाद उसे जोड़ने का काम चल रहा था। अचानक लाइन में विद्युत प्रवाह शुरू हो गया, जिससे राजेश करंट की चपेट में आकर और खंभे से नीचे​ गिर गया।  घटना के समय मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने घायल राजेश को तत्काल सीएचसी मलिहाबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

Advertisment

मृतक राजेश के परिवारजनों ने आरोप लगाया कि एचटी लाइन काम शुरू करने से पहले विभागीय अधि​करियों ने पावर कट सुनिश्चित नहीं किया न ही राजेश को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए गए। इस लापरवाही के करण राजेश की जान चली गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिवारजनों ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

परिवार में मचा कोहराम 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। राजेश मूलतः हरदोई जिले का निवासी था और कुछ वर्षों से लखनऊ में रहकर संविदा पर काम कर रहा था। उसके परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें- छात्रवृत्ति रोकने पर भड़कीं Mayawati, कहा- 3500 दलित विद्यार्थियों का भविष्य अधर में

यह भी पढ़ें : निजीकरण के विरोध पर अभियंताओं को बनाया जा रहा निशाना : ऑफिसर एसो ने कहा- आंदोलन होगा तेज

यह भी पढ़े : Crime News: ईगल मोबाइल टीम को डीसीपी ने दिए सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Advertisment

 

Advertisment
Advertisment