Advertisment

मानकनगर पुलिस ने 33 लाख के अवैध गांजे संग दो तस्कर दबोचे, कूच बिहार से लाकर दिल्ली सप्लाई करने की थी योजना

मानकनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों अनिल कुमार (आजमगढ़) और प्रदीप मोदक (कूच बिहार, पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 66.938 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 33 लाख रुपये), दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड और 3100 रुपये बरामद हुए।

author-image
Shishir Patel
Photo

गांजा तस्कर गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में मानकनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 66.938 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 33 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस टीम ने कनौसी फ्लाईओवर ढलान, सीएमएस स्कूल के सामने चेकिंग के दौरान दोनों अभियुक्तों को दबोचा।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल कुमार (35 वर्ष), निवासी आजमगढ़ और प्रदीप मोदक (34 वर्ष), निवासी कूच बिहार, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। इनके कब्जे से चार ट्राली बैग और दो पिड्डू बैग में छिपाकर रखा गया गांजा, दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड व 3100 रुपये नकद बरामद हुए।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से यह धंधा कर रहे 

पुलिस के अनुसार दोनों तस्कर पश्चिम बंगाल के न्यू कूच बिहार रेलवे स्टेशन से रामदरश नामक सप्लायर से गांजा लेकर आते थे और दिल्ली में वसीम नामक व्यक्ति को सौंपते थे। इस काम के एवज में उन्हें मोटी रकम मिलती थी। भीड़भाड़ और ट्रेन लेट होने के कारण आरोपी इस बार बस से दिल्ली रवाना होने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से यह धंधा कर रहे हैं। इस संबंध में थाना मानकनगर में मु.अ.सं. 45/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, एटीएस ने आठ आरोपी दबोचे

यह भी पढ़ें: UP News : यूपी में 6.04 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.93 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: बलात्कार और धमकी के आरोपी को शामली से हुसैनगंज पुलिस ने दबोचा

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment