Advertisment

कौशांबी में आकाशीय बिजली से कई मौतें : CM Yogi ने जताया शोक, पीड़ितों को तुरंत मदद के निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि किसी भी पीड़ित को इलाज के अभाव में परेशान नहीं होना चाहिए। जिला प्रशासन को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के लिए सतर्क रहने को कहा गया है।

author-image
Abhishek Mishra
Up cm yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शुक्रवार देर शाम आई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की दर्दनाक घटना सामने आई है। हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

तत्काल वितरित की जाए राहत राशि

मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मृतकों के परिजनों को राहत राशि तत्काल वितरित की जाए, ताकि उन्हें आर्थिक सहायता जल्द मिल सके।

https://x.com/CMOfficeUP/status/1938882979646112022

समुचित उपचार की व्यवस्था

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्राकृतिक आपदा में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित को इलाज के अभाव में परेशान नहीं होना चाहिए। जिला प्रशासन को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के लिए सतर्क रहने को कहा गया है।

स्थिति की लगातार निगरानी करें

राज्य सरकार की ओर से संबंधित विभागों को अलर्ट कर दिया गया है और प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक अमला राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे मौके पर रहकर स्थिति की लगातार निगरानी करें और पीड़ितों को हर संभव सहायता सुनिश्चित कराएं। प्रदेश सरकार ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिससे लोगों को समय पर सतर्क किया जा सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें- विरासत गलियारे के बहाने जमीन कब्जा रही BJP, अखिलेश बोले-कॉरिडोर की आड़ में लूट तंत्र सक्रिय

यह भी पढ़ें- Lucknow University : विदेशी छात्र कम खर्च में कर सकेंगे प्रोफेशनल कोर्सेस, 48% तक घटी फीस

यह भी पढ़ें- Indian railways : लखनऊ से 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का सुनहरा मौका, 30 जून से चलेगी भारत गौरव ट्रेन

Advertisment
Advertisment