/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/kL4w56g43bcGrcdr7HGL.jpg)
फाइल फोटो
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी थाना चिनहट क्षेत्र के मल्हौर इलाके में शुक्रवार सुबह एक वाहन दुर्घटना को लेकर सोशल मीडिया पर फायरिंग और लूट की झूठी खबर वायरल हो गई। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चिनहट पुलिस मौके पर पहुंची और गहन जांच के बाद सामने आया कि न तो कोई गोली चली और न ही कोई लूट की घटना हुई, बल्कि यह एक सामान्य सड़क हादसा था।
कार पलटने से तीन लोगों को लगी हल्की चोटें
घटना शुक्रवार सुबह करीब 5:10 बजे टेरेसस अपार्टमेंट के पास कठौता झील के समीप हुई, जहां एक कार (संख्या UP 32 LA 9799) बिजली के पोल से टकरा कर पलट गई। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में सामने आया कि दुर्घटना के बाद कार सवार तीन लोग—एक युवक, एक युवती और एक ड्राइवर—को हल्की चोटें आईं। सिक्योरिटी गार्ड ने पुष्टि की कि हादसे के समय कोई गोली चलने की आवाज नहीं आई और न ही कोई लूट की घटना घटी।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाला तो सच आया सामने
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें स्पष्ट रूप से वाहन के पोल से टकराकर पलटते हुए दृश्य दर्ज हैं। कार में सवार लोगों की पहचान 27 वर्षीय हर्षवर्धन सिंह (निवासी तकरोही, इंदिरानगर), 23 वर्षीय युवती निवासी लखीमपुर और चालक नसरुद्दीन (निवासी हैदरगढ़) के रूप में हुई है। तीनों को मामूली चोटें आई हैं।
हर्षवर्धन की मांग ने लूट की दी थी सूचना
इस बीच, हर्षवर्धन की मां सोनिका जयसवाल द्वारा सुबह 6:00 बजे डायल 112 पर फायरिंग और लूट की सूचना दी गई थी, जिसकी हर पहलू से जांच की जा रही है। हालांकि प्रथमदृष्टया यह मामला केवल वाहन दुर्घटना प्रतीत हो रहा है और अन्य आरोप भ्रामक पाए गए हैं।चिनहट पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर स्थिति पूरी तरह सामान्य है और विस्तृत जांच प्रक्रिया अभी भी प्रचलित है।
यह भी पढ़ें :Lucknow news : सचिवालय में अधिकारी को चलती मीटिंग में पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत