Advertisment

Road Accident: जौनपुर में अनियंत्रित बस पलटने से पांच की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक प्राइवेट बस लखउवा हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 5 यात्रियों की मौत हो गई और 6 से अधिक लोग घायल हो गए। बस में करीब 30 यात्री सवार थे।

author-image
Shishir Patel
पुलिस

जौनपुर में भीषण सड़क हादसा ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी के जौनपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के बक्सा थाना क्षेत्र क़े हाईवे के पास शुक्रवार को एक प्राइवेट बस बेकाबू होकर पलटने से पांच यात्रियों की मौत हाे गई। इस हादसे में छह से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हालचाल लिया। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 सवारी बैठी थीं। 

एक मृतक की अभी पहचान नहीं हाे सकी

जिलाधिकारी डाॅ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों से पूछताछ में पता चला है कि बदलापुर से जौनपुर शहर की ओर आ रही एक प्राइवेट बस बक्सा थाना क्षेत्र क़े लखउवा हाईवे के पास मोड़ होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उन्हाेंने बताया कि दुर्घटना में मरने वालाें की पहचान बक्सा की रहने वाले विजय शर्मा की पत्नी संध्या शर्मा (60), झारखंड की रहने वाली नेमा देवी (60), बस कंडक्टर काली चरण (36), सुशीला यादव के रूप में हुई है। इसके अलावा एक मृतक की अभी पहचान नहीं हाे सकी है।

पुलिस बस चालक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

इस दुर्घटना में छह से अधिक यात्री घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह लापरवाही और तेज रफ्तार हो सकती है। पुलिस बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े : Crime News :आयकर विभाग के दफ्तर में बवाल के मामले में असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा पर  मुकदमा दर्ज, ये लगे हैं गंभीर आरोप

Advertisment

यह भी पढ़े : UP News : कांग्रेस नहीं चाहती क‍ि उसका ही कोई नेता पाकिस्‍तान की पोल खोले : केशव प्रसाद मौर्य

यह भी पढ़ें :Railway News : जनता एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों का रूट बदला, लखनऊ-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे बिलंब से चलेगी

यह भी पढ़ें :Lucknow news : सचिवालय में अधिकारी को चलती मीटिंग में पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत

UP accident Hindi news Lucknow
Advertisment
Advertisment