Advertisment

इंस्टाग्राम शॉपिंग के नाम पर एमबीबीएस छात्रा से 19 हजार की ठगी

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित हॉस्टल में रहने वाली एमबीबीएस छात्रा इंस्टाग्राम शॉपिंग फ्रॉड का शिकार हो गई। साइबर ठगों ने कपड़े ऑर्डर कराने के नाम पर उससे 19 हजार रुपये ऑनलाइन ले लिए। डिलीवरी न मिलने पर जब उसने संपर्क किया तो मोबाइल नंबर बंद मिला।

author-image
Shishir Patel
Cyber fraudv

फाइल फोटो ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी में सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में एक एमबीबीएस छात्रा ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गई। छात्रा ने इंस्टाग्राम पेज से कपड़े ऑर्डर किए थे, जिसके बदले साइबर ठगों ने उससे 19 हजार रुपये ऐंठ लिए।जानकारी के अनुसार, वाराणसी बीएलडब्ल्यू कॉलोनी निवासी रमीशा अली (क्वार्टर नं. 516) वर्तमान में न्यू एमबीबीएस गर्ल्स हॉस्टल, सुशांत गोल्फ सिटी में रहकर पढ़ाई कर रही है। 

19 हजार रुपये ऑनलाइन जमा कराए गए

उसने 9 जुलाई 2025 को इंस्टाग्राम के एक पेज से कपड़े ऑर्डर किए थे। भुगतान के रूप में उससे 19 हजार रुपये ऑनलाइन जमा कराए गए। लेकिन निर्धारित समय पर डिलीवरी न मिलने पर जब उसने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो फोन बंद मिला। तब उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।पीड़िता ने इसकी शिकायत साइबर सेल और सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Crime News: बेकरी की आड़ में गांजा बेचने वाला गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: नाका क्षेत्र में पुलिस-नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान चला, अवैध पार्किंग व ठेले हटाए गए

Advertisment

यह भी पढ़ें: वोट चोरी पर पोस्टर वॉर, राहुल अखिलेश को दिखाया कृष्ण और अर्जुन, प्रशासन ने उतारा विवादित होर्डिंग

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment