Advertisment

UP News : भारी बारिश से यूपी पानी-पानी, लखनऊ भी बेहाल, तस्‍वीरों में देखें हाल

मौसम विभाग ने प्रदेश के 45 जिलों में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश, तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। 23 जिलों में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।

author-image
Vivek Srivastav
l1

लखनऊ में भारी बारि‍श से सड़कें पूरी तरह जलमग्‍न हो गई हैं। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। 48 घंटे की बारिश ने राजधानी लखनऊ को पानी पानी कर के रख दिया है। लखनऊ की अधिकांश सड़कों पर जलभराव की स्थिति नजर आ रही है। कई जगह तो सड़क का पानी लोगों के घरों तक घुस गया है। नगर निगम के लखनऊ को स्‍मार्ट सिटी बनाने के तमाम दावे इस बारिश में बहते नजर आ रहे हैं। लोगों को अपने काम पर जाना मुश्किल हो गया है। जिले में एक से 12वीं कक्षा तक के स्‍कूलों को भी आज बंद रखा गया है। यह हाल केवल लखनऊ का ही नहीं, बल्कि प्रदेश के अधिकांश जिलों का है। भारी बारिश ने तमाम सरकारी दावों की पोल खोल कर रख दी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 45 जिलों में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश, तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। 23 जिलों में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।

प्रयागराज में जलप्रलय

l 2
प्रयागराज में गंगा का जलस्‍तर बढ़ता जा रहा है। Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज में भारी बारिश के कारण हालात सबसे भयावह हैं। यहां गंगा, यमुना के जलस्‍तर में लगातार वृद्धि हो रही है। कई गांवों का संपर्क मार्ग कट चुका है और आने जाने के लिए अब केवल नाव ही सहारा है। लोग मजबूरी में बिना लाइफ जैकेट के ही आवागमन कर रहे हैं। किसानों के लिए सबसे ज्‍यादा मुश्किल हालात हैं, हजारों बीघा धान की फसल जलमग्‍न हो चुकी है। रिहायशी इलाकों में गंगा का पानी घुस रहा है।

भदोही में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा

l 3
भदोही में नाव ही लोगों का सहारा बनी हुई है। Photograph: (सोशल मीडिया)
Advertisment

भदोही जिले में भारी बारिश के कारण गंगा नदी अपने पूरे उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गंगा नदी से सटे गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से हालात और गंभीर हो गए हैं। प्रशासन द्वारा जगह जगह रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। बाढ़ चौकी इटहरा में मवेशियों का भी रेस्‍क्‍यू किया गया। लोग खुद भी नाव के सहारे सुरक्षित स्‍थान की ओर जा रहे हैं। 

हापुड़ शहर हुआ पानी पानी

l 4
गढ़ रोड पर सरकारी अस्‍पताल के सामने व भीतर पानी भर गया है। Photograph: (सोशल मीडिया)

हापुड़ जिले में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। शहर के अनेक इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। गढ़ रोड पर सरकारी अस्‍पताल के सामने व भीतर पानी भर गया है। इससे मरीजों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यहां रविवार से ही बारिश हो रही है। 

संभल में पानी से संभलकर निकलें

Advertisment
l 5
संभल में अनेक स्‍थानों पर भारी जलभराव हो गया है। Photograph: (सोशल मीडिया)

संभल जिले में भी रविवार से बरसात हो रही है। इसके चलते अनेक स्‍थानों पर भारी जलभराव हो गया और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिकाओं को बरसात का मौसम आने से पहले तमाम दावे किए थे कि इस बार जलभराव की समस्‍या नहीं होगी, लेकिन नतीजा सबके सामने है। संभल, चंदौसी और बहजोई नगर पालिकाओं में हालात बहुत ही खराब हैं।

फर्रुखाबाद में सड़कें जलमग्‍न

l 6
फर्रुखाबाद जिले में भी लगातार बरसात होने के चलते सड़कें पूरी तरह से जलमग्‍न नजर आ रही हैं। Photograph: (सोशल मीडिया)
Advertisment

फर्रुखाबाद जिले में भी लगातार बरसात होने के चलते सड़कें पूरी तरह से जलमग्‍न नजर आ रही हैं। लोग मजबूरी में पानी भरी सड़कों से निकलने को मजबूर हैं। सड़कों पर एक एक फीट के गड्ढे हो गए है, जो हादसे का कारण बन रहे हैं। वाहन पलटने से कई बार सवारियों को भी चोट लग रही है। 

रायबरेली में बारिश के बीच घर में गिरा बड़ा पेड़

l 7
रायबरेली में तेज बारिश के बाद एक बड़ा पेड़ गिर गया। Photograph: (सोशल मीडिया)

रायबरेली में भी तेज बारिश के बाद एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे कुछ लोग घायल हो गए और मकान को भी क्षति हुई है। यह घटना शहर कोतवाली के गांधी नगर के पास हुई। 

सिद्धार्थनगर में नाले का पानी मंदिर परिसर में घुसा

l 8
नाले का पानी मंदिर में ही घुस गया Photograph: (सोशल मीडिया)

सिद्धार्थनगर में भारी बारिश की वजह से नाले का पानी मंदिर में ही घुस गया। श्रद्धालुओं ने गंदे पानी में ही खड़े होकर पूजा अर्चना की। सावन सोमवार होने की वजह से बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु मंदिर आए हुए थे। 

अमेठी में बारिश ने ठप की बिजली व्यवस्था

l 9
भारी बा‍रिश व तेज हवाएं चलने से कई जगह सड़कों पर पेड़ गिर गए। Photograph: (सोशल मीडिया)

अमे‍ठी जिले में भारी बा‍रिश तेज हवाएं चलने से कई जगह सड़कों पर पेड़ गिर गए। इससे न केवल आवागमन बाधित हुआ, बल्कि कई जगहों पर बिजली व्‍यवस्‍था भी ठप पड़ गई। जगदीशपुर से गौरीगंज मुख्यालय तक सड़क पर भीषण जाम की स्थिति हो गई।

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के 250 दिन, 4 अगस्त को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे बिजली कर्मचारी

यह भी पढ़ें- UP में 30% महंगा हो सकता है नया बिजली कनेक्शन, UPPCL ने आयोग में दिया दरें बढ़ाने का प्रस्ताव

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में स्कूल हादसे पर BJP पर बरसे चंद्रशेखर, लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग

यह भी पढ़ें- कैसरबाग चौराहे की कोटरी होगी छोटी, ट्रैफिक जाम में मिलेगी राहत

up weather | up weather forecast | up weather news | up weather today | UP wildlife news | western up weather forecast

up weather up weather forecast up weather today UP wildlife news western up weather forecast up weather news
Advertisment
Advertisment