/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/hanging-death-2025-11-01-12-03-06.jpg)
युवक की मौत पर रोते परिजन ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, मझिगवा जलालपुर निवासी शैलेंद्र ने अपने पुत्र विकास (19 वर्ष) के अचानक घर से निकल जाने की सूचना थाना इटौंजा को लिखित रूप में दी।परिवार और स्थानीय लोगों के अनुसार, विकास मानसिक रूप से बीमार था और घर से निकलने से पहले किसी को विशेष संकेत नहीं दिए। शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे विकास घर से निकला, और अगले दिन यानि आज उसकी मृत्यु की सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि युवक को इंटौजा के ग्राम पंचायत ऊसरना के आम के बाग में पेड़ से लटका पाया गया।
पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच करने में जुटी
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की फील्ड यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव को पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान सभी आवश्यक कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों की सुरक्षा और देखभाल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। परिवार ने भी इस घटना के बाद गांव और प्रशासन से मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की है।पुलिस ने यह भी बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है, और यदि कोई आपराधिक पहलू सामने आता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजन फिलहाल सदमे में हैं और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
रहीमाबाद में सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौतLucknow Crime:थाना रहीमाबाद पर सूचना प्राप्त हुई कि तरौना के पास एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ है। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचे।मौके पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम बुद्धिपाल चौरसिया (उम्र लगभग 59 वर्ष), पुत्र बाबूलाल, निवासी तरौना, थाना रहीमाबाद, लखनऊ है। वह प्रतिदिन की तरह सुबह करीब चार बजे टहलने निकले थे। रास्ते में कटरा भारत पेट्रोल पंप, थाना क्षेत्र औरास, जनपद उन्नाव के पास किसी अज्ञात वाहन से उनकी टक्कर हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मचा कोहरामपरिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में सीएचसी मलिहाबाद ले जाया, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। शव को सीएचसी मलिहाबाद में सुरक्षित रखा गया है। थाना रहीमाबाद पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। |
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us