Advertisment

Crime News:इटावा में मेटा अलर्ट से बची युवक की जान, 10 मिनट में पहुंची पुलिस

इटावा में इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाले युवक की जान मेटा अलर्ट और यूपी पुलिस की तत्परता से बच गई। 10 मिनट में मौके पर पहुँची पुलिस ने रेलवे ट्रैक से युवक को समझाकर घर पहुँचाया।

author-image
Shishir Patel
Etawah Suicide Attempt

सोशल मीडिया ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सोशल मीडिया पर डाली गई आत्महत्या संबंधी पोस्ट ने एक युवक की जान ले ली होती, लेकिन मेटा कम्पनी के अलर्ट और पुलिस की तत्परता ने उसकी जिंदगी बचा ली।बीती रात थाना सिविल लाइन क्षेत्र निवासी करीब 23 वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया नहीं रहूंगा आज मैं, मेरी मम्मी को संभाल लेना… मैं रेल की पटरी पर बैठा हूँ मरने के लिए यह पोस्ट रात 11:33 बजे मेटा कंपनी की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को अलर्ट के रूप में मिली। डीजीपी राजीव कृष्णा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। युवक के मोबाइल नंबर और लोकेशन की जानकारी निकालकर जनपद इटावा पुलिस को सूचित किया गया।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है छात्र

10 मिनट के भीतर थाना सिविल लाइन पुलिस उसकी तलाश में घर पहुँची। जानकारी पर पता चला कि युवक रेलवे ट्रैक की ओर निकल चुका है। पुलिसकर्मी दौड़कर मौके पर पहुँचे और युवक को समझा-बुझाकर सुरक्षित घर ले आए।पूछताछ में युवक ने बताया कि वह आगरा का रहने वाला है और इटावा में किराये पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है।

आत्महत्या का कदम उठाने की कोशिश की थी

आर्थिक तंगी और किराया न चुका पाने के कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाने की कोशिश की थी। पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की, जिस पर उसने भविष्य में ऐसा कदम न उठाने का आश्वासन दिया।युवक के परिजनों ने पुलिस की तत्परता और सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस का आभार जताया।जानकारी के अनुसार, साल 2022 से मेटा और यूपी पुलिस के बीच आत्महत्या रोकथाम को लेकर व्यवस्था चल रही है। 01 जनवरी 2023 से 31 अगस्त 2025 तक आत्महत्या संबंधी पोस्ट पर मिले अलर्ट पर कार्रवाई कर 1335 लोगों की जान बचाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: Crime News : 25 हजार का इनामी गैंगस्टर टीनू उर्फ अली अहमद गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow News: राजाजीपुरम में नाला निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, चार मजदूर दबे

यह भी पढ़ें: UP News: बारावफात पर एडीजी अमिताभ यश ने संभाली कमान, कंट्रोल रूम से की प्रदेशभर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment