Advertisment

मीटर रीडर मांगों को लेकर जुटे, शक्ति भवन घेरने की दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश में प्रीपेड मीटर लगाने के बाद बिजली विभाग में काम कर रहे मीटर रीडर लगातार बेरोजगार होते जा रहे हैं। लिहाजा उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

author-image
Deepak Yadav
meter readers

प्रदेश भर के मीटर रीडर मांगों को लेकर जुटे Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में प्रीपेड मीटर लगाने के बाद बिजली विभाग में काम कर रहे मीटर रीडर लगातार बेरोजगार होते जा रहे हैं। लिहाजा उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश भर से मीटर रीडर लखनऊ पहुंचे। यहां उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ की बैठक में शामिल होकर अपनी समस्याओं को उठाया।

पीएफ नहीं किया जा रहा जमा

प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगने से पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से बिजली विभाग में काम कर रहे मीटर रीडर बेरोजगार होते जा रहे हैं। अभी तक इन्हें न्यूनतम वेतन के हिसाब से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वेतन से ईपीएफ के मद में काटे गए पैसे भविष्य निधि खाते में जमा नहीं कराई जा रही है। 

आईडी खुलवाने के नाम पर धन उगाही 

पांडेय ने कहा कि छोटी-छोटी बात पर मीटर रिडरों की आईडी बन्द कर दी जाती है। आईडी खुलवाने के नाम पर धन उगाही की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 20 नवम्बर तक मीटर रीडरों की समस्याओं पर विचार नहीं किया गया तो शक्ति भवन के घेराव की घोषणा की जाएगी।

Advertisment

 UP Electricity News | meter readers

यह भी पढ़ें- वर्टिकल सिस्टम से लेसा में समाप्त हो जाएंगे 5600 पद, मुख्यमंत्री ने नई व्यवस्था पर रोक लगाने की मांग

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर से 13 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली, नियामक आयोग में विरोध प्रस्ताव दाखिल

यह भी पढ़ें- 2500₹ के स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर 6016 की वसूली : उपभोक्ता परिषद ने कहा- खरीद ऑर्डर सार्वजनिक करे

Advertisment
UP Electricity News
Advertisment
Advertisment