Advertisment

माटी कला बोर्ड में चल रही प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे मंत्री धर्मवीर प्रजापति

लखनऊ में दीपावली से पहले सजे माटी कला महोत्सव का अवलोकन करने सरकार में मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुद यहां से खरीदारी भी की।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-10-16-23-51-13-24_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

मंत्री धर्मवीर प्रजापति Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति गुरुवार को डालीबाग लखनऊ में चल रहे 10 दिवसीय माटी कला प्रदर्शनी को देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी में लगी दुकानों पर जाकर मिट्टी से बने सजावटी सामानों के बारे में दुकानदारों से जानकारी ली और दीपावली के लिए खरीददारी भी की। 

अपने समाज के लोगों के बीच पहुंचकर किया उत्साहवर्धन

इस अवसर पर मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प को साकार करने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने स्वदेशी स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2017 में माटी कला बोर्ड का गठन किया और मुझे इस बोर्ड का अध्यक्ष बनने का अवसर प्राप्त हुआ। मुझे खुशी है कि मेरे समाज के बन्धुओं को आगे बढ़ाने और उनके उत्थान के लिए सरकार ने एक बड़ी पहल की शुरूआत की। दीपावली के पहले प्रत्येक जनपद में माटी कला बोर्ड के तत्वाधान में प्रदर्शनी लगायी जाती है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रजापति समाज के लोगों की आर्थिक उन्नति के लिए मार्केटिंग की और व्यवस्था की, जिसका उद्देश्य समाज के लोगों को समृद्ध बनाना है। उन्होंने इस अवसर पर लोगों से आग्रह किया कि मिट्टी से बने दीये का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें, जिससे कि इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि हो सके और उनकी भी दीवाली बेहतर ढंग से मन सके। 

मिट्टी से जीवन देने की परम्परा

मंत्री प्रजापति ने कहा कि प्रदर्शनी में पारम्परिक एवं आधुनिक मिट्टी शिल्प के उत्कृष्ट नमूनों का प्रदर्शन किया गया है। इसका उद्देश्य माटी कला के समृद्ध विरासत को संरक्षित करने एवं नयी पीढ़ी को इससे जोड़ना है। मिट्टी से जीवन को आकार देने की यह परम्परा हमारी समृद्ध संस्कृति की जड़े हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनियां न केवल कला को बढ़ावा देती है बल्कि कलाकारों को मंच भी प्रदान करती हैं।

विपक्ष की हरकतें खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने वालीं : सपा पर बरसीं मायावती, गेस्ट हाउस कांड का किया जिक्र

Advertisment

मिलावटखोरों पर शिकंजा : पारा में 802 किलो सिंथेटिक खोवा बरामद, एक गिरफ्तार

लखनऊ के चिनहट और गोसाईंगंज मेें LDA ने अवैध प्लाटिंग व निर्माण किया ध्वस्त

Advertisment
Advertisment