Advertisment

Crime News: साधु के वेश में आए बदमाशों ने युवक से की लूट, चेन और नकदी लेकर फरार

लखनऊ के आलमबाग में साधु के भेष में आए दो बदमाशों ने कार सवार युवक से चेन और नकदी लूट ली। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी है।

author-image
Shishir Patel
Alambagh robbery

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक से लूट की वारदात सामने आई है। भभूत लगाए साधु के वेश में आए दो अज्ञात बदमाशों ने एक चलती कार को रोककर युवक से सोने की चेन और नकदी लूट ली। घटना की सूचना पर पीड़ित ने आलमबाग थाने में तहरीर दी है।

इंदिरा नगर में अपनी मौसी के घर जा रहा था युवक 

पीड़ित रोहन कश्यप, मूल रूप से शकरपुर, जनपथ नई दिल्ली निवासी हैं और लखनऊ में माइंड स्प्राउट कैरियर नाम से एक काउंसलिंग ऑफिस चलाते हैं, जिसकी एक शाखा बरगवां, सेक्टर-बी, आलमबाग में स्थित है। मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे काम खत्म कर वह मुंशी पुलिया, इंदिरा नगर स्थित अपनी मौसी के घर जा रहे थे।

भभूत लगाए दो युवक बन बैठे लुटेरे

जेल चौराहा, आलमबाग के पास रोहन की गाड़ी के आगे अचानक दो व्यक्ति खड़े हो गए। दोनों ने माथे पर भभूत लगा रखी थी और खुद को साधु के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने रोहन से दान की मांग की। जैसे ही रोहन ने खिड़की का शीशा नीचे किया, एक व्यक्ति ने झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन छीन ली, जबकि दूसरे ने पर्स में रखे लगभग 4,500 नकद निकाल लिए और दोनों मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच 

पीड़ित ने आसपास आरोपियों को तलाशने की कोशिश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद रोहन ने आलमबाग थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ में ऑटो व ई-रिक्शा की सवारी अब होगी सुरक्षित, पुलिस ने शुरू किया PROJECT SAFE RIDE

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

Advertisment
Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment