/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/shubhansu-new-2025-07-15-12-06-02.jpeg)
अंतरिक्ष में अपने साथियों के साथ शुभांशु शुक्ला। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मिशन Axiom-4 के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में गए भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने अन्य साथियों के साथ स्पेस से धरती के लिए रवाना हो गए हैं। इस पर यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा, 'शुभांशु शुक्ला के साथ देश के 140 करोड़ लोगों की शुभकामनाएं थीं। वे मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करके धरती पर वापस आ रहे हैं। पूरा देश उनका स्वागत करता है, अभिनंदन करता है। वह लखनऊ के रहने वाले हैं, तो ऐसे में लखनऊ और उत्तर प्रदेश में एक अलग तरह की खुशी का माहौल है।'
प्रधानमंत्री ने अलग से दिया था लक्ष्य
axiom 4 mission: डिप्टी सीएम( keshav prasad maurya) ने कहा, 'यह देश के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है... वे(Shubhanshu Shukla) जब अंतरिक्ष में थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, उनसे बात की थी और कहा था कि वहां यह भी संभावना तलाश कर आइएगा कि अंतरिक्ष में भारत का अपना स्पेस स्टेशन कैसे बन सकता है? पीएम मोदी(pm modi) ने उन्हें एक अलग लक्ष्य दिया था।' केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शुभांशु शुक्ला होनहार हैं, भारत का भविष्य हैं और भारत को उन पर बहुत गर्व है।' गौरतलब है कि शुभांशु शुक्ला और ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार Axiom-4 दल, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिनों के प्रवास के बाद आज प्रशांत महासागर में उतरेंगे। शुभांशु शुक्ला के पृथ्वी पर लौटने के उपलक्ष्य में उनके आवास को आज रोशनी और उनके पोस्टरों से सजाया गया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/shubhanshu-home-2025-07-15-12-12-23.jpeg)
यह भी पढ़ें: Crime News : सपा प्रमुख के भाई प्रतीक यादव से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी, मुकदमा दर्ज
axiom 4 mission live | axiom 4 mission updates | how to watch axiom 4 mission docking | keshav maurya | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi