/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/mla-neeraj-bora-inaugurated-the-vitamin-a-supplementation-program-2025-07-16-19-19-37.jpeg)
विधायक नीरज बोरा ने किया विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारंभ
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने बुधवार को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ समाज की नींव होते हैं, और इसके लिए सभी बच्चों का सुपोषित रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार इस दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है, और विटामिन ए की खुराक पिलाना भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है।
प्रत्येक नागरिक को सुलभ हो स्वास्थ्य सुविधाएं
विधायक नीरज बोरा ने इस मौके पर अपनी विधायक निधि से सीएचसी अलीगंज में चार बेड का आपातकालीन कक्ष और एक अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सीएचसी को आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/mla-neeraj-bora-inaugurated-vitamin-a-supplementation-program-2025-07-16-19-21-24.jpeg)
4.63 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी. सिंह ने विधायक को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम आगामी एक माह तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत नौ माह से पांच साल तक के 4.63 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विटामिन ए बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और सूक्ष्म पोषण की कमी से होने वाले रोगों से सुरक्षा प्रदान करता है। इसकी खुराक से खसरा, अतिसार और सामान्य मृत्यु दर में भी उल्लेखनीय कमी आती है।
ओआरएस के पैकेट भी वितरित किए
डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि यह दवा ग्राम और शहरी क्षेत्रों में आयोजित स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के अवसर पर दी जाएगी। साथ ही, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर भी बच्चों को दवा पिलाने का कार्य करेंगी। इस मौके पर डॉ. बोरा ने स्टॉप डायरिया अभियान के तहत बच्चों के अभिभावकों को ओआरएस के पैकेट भी वितरित किए।
सहयोगी संस्थाओं की रही सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. विनय सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शालिनी, आरआई स्टाफ विजय बाजपेयी, आईसीडीएस, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, सीफॉर, यूएनडीपी के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकर्ता और लाभार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- BBAU : स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे