Advertisment

पूजा पाल ने सपा के खिलाफ खोला मोर्चा, भाजपा का मिला साथ

पूजा पाल ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि एक विधायक होकर मुझे न्याय के लिए कितने सालों तक मुझे संघर्ष करना पड़ा उस कुख्यात के खिलाफ। तो उन हजारों माताओं बहनों के साथ क्या हुआ होगा।

author-image
Deepak Yadav
mla pooja pal

पूजा पाल ने सपा के खिलाफ खोला मोर्चा Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करने पर समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने कहा कि एक वोट बैंक को खुश करने के लिए मुझे सजा दी गई। मैंने सालों तक जिस कुख्यात माफिया के खिलाफ दिन रात संघर्ष किया। उसने मेरी दुनिया उजाड़ दी। मेरा पति छीन लिया। मुझे डर के साए में ढकेलने की कोशिश की। जब मैं तब नहीं झुकी तो अब क्यों सच बोलने से हार मान लूं? 

वर्षों बाद मिला इंसाफ, धन्यवाद देना गलत नहीं

पूजा पाल ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि एक विधायक होकर न्याय के लिए कुख्यात के खिलाफ कितने सालों तक संघर्ष करना पड़ा। तो उन हजारों माताओं बहनों के साथ क्या हुआ होगा, जिनके बेटों पतियों और भाइयों को मिटा दिया गया। न्याय देने वाले से बड़ा कोई नहीं होता है, मैं हजार बार ये कहूंगी। क्या जो इंसाफ वर्षों बाद मिला उसके लिए धन्यवाद देना गलत है? पाल ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने पर जवाब दिया कि सभी ट्रॉल्स से अनुरोध है कि की ऊर्जा व्यर्थ न करें जब माफिया से नहीं डरी मैं तो आपके पेड कैंपेन से कुछ नहीं होगा। 

पीडीए को क्यों नहीं दिखी मेरी पीड़ा 

मुझे इलेक्शन की सीट की चिंता नहीं... मुझे मेरे पति के हत्यारों का टिकट जहन्नुम के लिए कटने की खुशी है। मैं भी उसी पीडीए समाज की पीड़ित बेटी हूं। मेरे साथ जो अन्याय हुआ उसकी पीड़ा तथाकथित पीडीए हितैषी नेताओं को क्यों नहीं? अब ये स्पष्ट हो गया है कि कौन माफिया के साथ है और कौन पीड़िता के साथ। पूजा ने कहा कि समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याध, जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध।”  

राजनीति में आना मेरी कोई ख्वाहिश नहीं थी

पूजा पाल ने कहा कि मेरा कसूर क्या था जो मेरे रास्तों पर पत्थर और कांटे भर दिए मेरा हंसता खेलता परिवार उजाड़ दिया? आज मैने अपने संघर्षों का एक छोटा सा प्रतिबिंब क्या दिखाया, मुझे बागी कह दिया गया। जिसने मुझे न्याय दिया मैं इसको बारंबार साधुवाद दूंगी, उसके लिए मुझे कोई भी सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि राजनीति में आना मेरी कोई ख्वाहिश नहीं थी। मुझे जिसने न्याय दिया मै सदैव उसे कृतज्ञता अर्पित करूंगी जिस न्याय के लिए लड़ते लड़ते मेरी उम्मीद टूटी थी उस उम्मीद को न सिर्फ जिंदा किया  मुख्यमंत्री ने बल्कि उस न्याय को परिणिति तक पहुंचाया।

भाजपा ने सपा पर साधा निशाना

Advertisment

भाजपा के के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने पूजा पाल को सपा से निष्कासित किए जाने पर इंडी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक के मंत्री को ‘वोट चोरी’ की सच्चाई बोलने पर बाहर किया। अब अखिलेश यादव ने अपनी विधायक पूजा पाल को अपने पति के हत्यारे माफिया पर कार्रवाई के लिए योगी सरकार को धन्यवाद देने की ‘जुर्रत’ पर निकाल फेंका। इंडी गठबंधन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता “चरम” पर है।

यह भी पढ़ें- यह महाकाल का आसन है... सदन में विपक्ष पर बरसे CM Yogi, बोले-2027 में आने के सपने मत देखिए

यह भी पढ़ें- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : CM Yogi बोले- कांग्रेस ने सत्ता लालच में कराया देश का बंटवारा

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने निकाली तिरंगा रैली : बोले- सार्वजनिक क्षेत्र में ही रखा जाए पावर सेक्टर

यह भी पढ़ें- पहली बार 2300 से अधिक विद्यार्थी देंगे अटल आवासीय विद्यालय की 10वीं बोर्ड परीक्षा, 100% रिजल्ट का लक्ष्य

Pooja Pal | samajwadi party | bjp | Akhilesh Yadav | CM Yogi Adityanath 

samajwadi party Akhilesh Yadav bjp CM Yogi Adityanath Pooja Pal
Advertisment
Advertisment