/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/mla-pooja-pal-2025-08-15-10-20-19.jpg)
पूजा पाल ने सपा के खिलाफ खोला मोर्चा Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करने पर समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने कहा कि एक वोट बैंक को खुश करने के लिए मुझे सजा दी गई। मैंने सालों तक जिस कुख्यात माफिया के खिलाफ दिन रात संघर्ष किया। उसने मेरी दुनिया उजाड़ दी। मेरा पति छीन लिया। मुझे डर के साए में ढकेलने की कोशिश की। जब मैं तब नहीं झुकी तो अब क्यों सच बोलने से हार मान लूं?
वर्षों बाद मिला इंसाफ, धन्यवाद देना गलत नहीं
पूजा पाल ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि एक विधायक होकर न्याय के लिए कुख्यात के खिलाफ कितने सालों तक संघर्ष करना पड़ा। तो उन हजारों माताओं बहनों के साथ क्या हुआ होगा, जिनके बेटों पतियों और भाइयों को मिटा दिया गया। न्याय देने वाले से बड़ा कोई नहीं होता है, मैं हजार बार ये कहूंगी। क्या जो इंसाफ वर्षों बाद मिला उसके लिए धन्यवाद देना गलत है? पाल ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने पर जवाब दिया कि सभी ट्रॉल्स से अनुरोध है कि की ऊर्जा व्यर्थ न करें जब माफिया से नहीं डरी मैं तो आपके पेड कैंपेन से कुछ नहीं होगा।
पीडीए को क्यों नहीं दिखी मेरी पीड़ा
मुझे इलेक्शन की सीट की चिंता नहीं... मुझे मेरे पति के हत्यारों का टिकट जहन्नुम के लिए कटने की खुशी है। मैं भी उसी पीडीए समाज की पीड़ित बेटी हूं। मेरे साथ जो अन्याय हुआ उसकी पीड़ा तथाकथित पीडीए हितैषी नेताओं को क्यों नहीं? अब ये स्पष्ट हो गया है कि कौन माफिया के साथ है और कौन पीड़िता के साथ। पूजा ने कहा कि समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याध, जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध।”
राजनीति में आना मेरी कोई ख्वाहिश नहीं थी
पूजा पाल ने कहा कि मेरा कसूर क्या था जो मेरे रास्तों पर पत्थर और कांटे भर दिए मेरा हंसता खेलता परिवार उजाड़ दिया? आज मैने अपने संघर्षों का एक छोटा सा प्रतिबिंब क्या दिखाया, मुझे बागी कह दिया गया। जिसने मुझे न्याय दिया मैं इसको बारंबार साधुवाद दूंगी, उसके लिए मुझे कोई भी सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि राजनीति में आना मेरी कोई ख्वाहिश नहीं थी। मुझे जिसने न्याय दिया मै सदैव उसे कृतज्ञता अर्पित करूंगी जिस न्याय के लिए लड़ते लड़ते मेरी उम्मीद टूटी थी उस उम्मीद को न सिर्फ जिंदा किया मुख्यमंत्री ने बल्कि उस न्याय को परिणिति तक पहुंचाया।
भाजपा ने सपा पर साधा निशाना
भाजपा के के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने पूजा पाल को सपा से निष्कासित किए जाने पर इंडी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक के मंत्री को ‘वोट चोरी’ की सच्चाई बोलने पर बाहर किया। अब अखिलेश यादव ने अपनी विधायक पूजा पाल को अपने पति के हत्यारे माफिया पर कार्रवाई के लिए योगी सरकार को धन्यवाद देने की ‘जुर्रत’ पर निकाल फेंका। इंडी गठबंधन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता “चरम” पर है।
Pooja Pal | samajwadi party | bjp | Akhilesh Yadav | CM Yogi Adityanath