Advertisment

अजय राय सहित कई नेता हिरासत में, हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले योगी के मंत्री

अजय राय कार्यकर्ताओं के साथ आवास से निकलकर प्रदेश कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। कांग्रेस की ओर से बताया गया कि उन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया है।

author-image
Deepak Yadav
ajay rai

पुलिस हिरासत में अजय राय Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रायबरेली के ऊंचाहार में मॉब लिंचिंग में मारे गए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि का मामला सियासी रंग लेता जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शनिवार को हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने उनके फतेहपुर स्थित घर जाने वाले थे। पुलिस ने कार्यकर्ताओं समेत उनको कांग्रेस मुख्यालय पर रोक लिया। इस दौरान पुलिस से कार्यकताओं की तीखी झड़प हुई। वहीं, दूसरी तरफ योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान और असीम अरुण ने ऊंचाहार में  मृतक के परिवार से मुलाकात की। पत्नी पिंकी और पिता गंगादीन को आर्थिक सहायता प्रदान की। 

हिरासत में पुलिस लाइन भेजे गए 

अजय राय ने पीड़ित परिवार से मिलने जाने की घोषणा की थी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन पीजीआई थाना अंतर्गत वृंदावन योजना स्थित उनके आवास पर उन्हें रोकन की तैयारी में जुट गया। इसकी सूचना मिलते ही अजय राय कार्यकर्ताओं के साथ आवास से निकलकर प्रदेश कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उनके साथ में सीतापुर से सांसद राकेश राठौर और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी मौजूद थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। कांग्रेस की ओर से बताया गया कि उन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया है।

मृतक के परिवार से मिले योगी के मंत्री

योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान और असीम अरुण ने ऊंचाहार के नई बस्ती पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पत्नी पिंकी और पिता गंगादीन को 13.84 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिया। परिजनों को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलवाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर ऊचांहार विधायक मनोज पांडेय भी मौजूद रहे। 

यह है पूरा मामला

रायबरेली के ऊंचाहार में फतेहपुर निवासी हरिओम वाल्मीकि पुत्र गयादिन की बीते दिनों पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पिटाई का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस हत्याकांड को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया था। जिसके बाद से कांग्रेस मुद्दे पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर है।

Advertisment

Congress | ajay rai 

यह भी पढ़ें- UP Politics : अखिलेश-आजम की मुलाकात पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तंज, कह दी ये बड़ी

यह भी पढ़ें- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस : शराब से ज्यादा घातक मोबाइल, मनोरोग विशेषज्ञ बोले- रील्स की लत युवाओं को बना रही मानसिक रोगी

यह भी पढ़ें- बसपा की ताकत देखकर उड़ी विरोधियों की नींद : मायावती बोलीं- विपक्ष की बेतुकी बयानबाजी पर चुप रहना ही बेहतर

Advertisment
ajay rai Congress
Advertisment
Advertisment