Advertisment

बसपा की ताकत देखकर उड़ी विरोधियों की नींद : मायावती बोलीं- विपक्ष की बेतुकी बयानबाजी पर चुप रहना ही बेहतर

मायावती ने एक्स पर लिखा कि बसपा की ताकत देख विरोधी पार्टियों के नेताओं के होश उड़े गए हैं। ऐसे में उनके बेतुके बयान आना शुरू हो गए। बसपा मुखिया ने कार्यकर्ताओं को विरोधियों से सतर्क रहने की सलाह देते हुए मिशन 2027 में लगने की सलाह दी।

author-image
Deepak Yadav
mayawati

बसपा सुप्रीमो मायावती Photograph: (BSP)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बसपा संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में गुरुवार को विशाल रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना और पीडीए को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधने के बाद विपक्ष के पलटवार पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रतिकिया दी है। उन्होंने शुक्रवार को एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट कर कहा कि बसपा की ताकत देखकर  विरोधी पार्टियों की नींद और नेताओं के होश उड़ गए हैं। ऐसे में उनके बेतुके बयान आना शुरू हो गए। बसपा मुखिया ने कार्यकर्ताओं को विरोधियों से सतर्क रहने और मिशन 2027 में लगने की सलाह दी।

बसपा कार्यकताओं की भीड़ और जोश से घबराए विपक्षी 

मायावती ने एक्स पर लिखा कि बीएसपी के जन्मदाता एवं संस्थापक कांशीराम जी के कल 19वें परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ हुए महा आयोजन में अपने खून-पसीने की कमाई से हर उम्र के लोगए आये। खासकर युवाओं और महिलाओं की रिकार्ड तोड़ भीड़ व उनके जोश और उमंग के साथ यूपी के अगले चुनाव में पांचवी बार बसपा सरकार बनाने के लिये जिद के साथ काम करने के गगन चुम्बी नारों और दृढ़ संकल्प को देखकर विरोधी पार्टियों, संगठनों आदि की नींद और उनके नेताओं के होश उड़ जाना स्वाभाविक है। इस क्रम में इनकी बेतुकी बातें एवं बयानबाजी को महत्व ना देकर इनके बारे में कुछ ना कहा जाये तो यही बेहतर होगा। 

मिशन 2027 में जुटने का आह्वान

वैसे भी बहुजन समाज के लोग अपने वोटों के बलबूते पर शोषित से शासक वर्ग बनकर बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का सपना पूरा करने के लिए कितने तत्पर व संघर्षशील है। इसकी स्पष्ट झलक कल उन लोगों ने यूपी सहित पूरे देश को दिखा दी है। अब उन्हें विरोधियों के साम, दाम, दंड, भेद आदि हथकंड़ों से सजग व सावधान रहते हुए आगे अपने मिशन 2027 में पूरे तन, मन, धन से लग जाना है।

बसपा प्रमुख ने इनका जताया आभार 

साथ ही, कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर लखनऊ में हुए महा आयोजन में यूपी के सभी 75 जिलों के से लाखों की संख्या में पार्टी के लोग पहुंचे। जिनको सुरक्षित लाने वापस ले जाने में यूपी बीएसपी यूनिट के हर स्तर के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। इन सभी की पार्टी बहुत आभारी है। इसके अलावा, देश भर में उन सभी लोगों का भी हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने अपने-अपने प्रदेश व ज़िलों में मान्यवर कांशीराम को अपने-अपने हिसाब से कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया और उनके बीएसपी मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प किया।

Advertisment

Mayawati | BSP Chief Mayawati 

यह भी पढ़ें- Power Cut : गोमतीनगर, जानकीपुरम समेत इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- यूपी में नई बिजली दरें घोषित करने में क्यों हो रही देरी? पावर कारपोरेशन की चाल से उठा पर्दा

यह भी पढ़ें- प्राणी उद्यान में बढ़ रहा दुर्लभ वन्यजीवों का कुनबा, जयपुर से आएंगे चिंकारा और लकड़बग्घा

Advertisment

यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति केजीएमयू से रिफर, बलरामपुर अस्पताल में पुराने ठिकाने पर पहुंचे 

BSP Chief Mayawati Mayawati
Advertisment
Advertisment