/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/swami-prasad-maurya-2025-10-10-14-46-14.jpg)
अखिलेश-आजम की मुलाकात पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तंज Photograph: (x)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के जेल से रिहा होने के बाद से ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रामपुर में आजम खान से मुलाकात भी की। यह मुलाकात बेहद गोपनीय ढंग से हुई। दोनों के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत हुई। अखिलेश और आजम की मुलाकात के बाद राजनीति दलों की प्रतिक्रियाएं बदस्तूर जारी हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का बयान सामने आया है।
समाजवादी पार्टी के आजम के प्रति सहानुभूति बनावटी
मौर्य ने शुक्रवार को अखिलेश और आजम खान की मुलाकात पर कहा कि दोनों एक ही पार्टी के लोग हैं। एक पार्टी के बहुत बड़े नेता हैं और दूसरे राष्ट्रीय अध्यक्ष। ये सामान्य मुलाकात है। हां इतना जरूर है कि अब समाजवादी पार्टी आजम खान के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है।
आजम खान के जेल जाने पर सपा ने नहीं उठाई आवाज
पूर्व मंत्री ने कहा कि जब आजम खान को राजनीतिक दुर्भावना से जेल भेजा गया था तो उनके बचाव में एक बार भी समाजवादी पार्टी ने आवाज नहीं उठाई। राष्ट्रपति और राज्यपाल को कोई प्रत्यावेदन नहीं दिया। स्वाभाविक रूप से जहां पर सपा को आजम खान के सम्मान में सड़क पर उतरना चाहिए था, उस समय वे मौन साधे बैठे थे। तो अब घड़ियाली आंसू बहाने से क्या फायदा?
आजम खान 23 सितंबर को जेल से रिहा हुए थे
आजम खान को सपा का मुस्लिम चेहरा माना जाता रहा है। वह डकैती और चोरी समेत विभिन्न आरोपों के 100 से अधिक मुकदमों में सीतापुर जेल में बंद थे। लगभग 23 महीने के बाद वह 23 सितंबर को जमानत पर जेल से रिहा हुए थे।
UP Politics | up politics 2025 | UP politics today
यह भी पढ़ें- Power Cut : गोमतीनगर, जानकीपुरम समेत इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- प्राणी उद्यान में बढ़ रहा दुर्लभ वन्यजीवों का कुनबा, जयपुर से आएंगे चिंकारा और
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)