/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/pulice-2025-08-24-19-43-55.jpg)
बाइक चोरी करने वाले गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए मोहनलालगंज थाना पुलिस व दक्षिणी सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर बाइक चोर गैंग का पदार्फाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
कैसे पकड़े गए चोर
बीती रात थाना मोहनलालगंज पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन संदिग्धों को दबोच लिया। तलाशी और पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी लखनऊ, बाराबंकी और आसपास के जिलों से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें नंबर प्लेट बदलकर बेचते थे। इसके अलावा वे चोरी की बाइकों का इस्तेमाल लूट जैसी वारदातों में भी करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
अभिषेक रावत उर्फ भोदू गुर्जर (23 वर्ष), निवासी बाराबंकी, आरजू खान (22 वर्ष), निवासी बाराबंकी, हालपता चिनहट लखनऊ, इश्तियाक (20 वर्ष), निवासी बलरामपुर, हालपता इंदिरानगर लखनऊ है। तीनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया है, जिसमें हत्या, लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज मिले हैं। इनके कब्जे से स्प्लेंडर प्लस, स्प्लेंडर प्रो, सुपर स्प्लेंडर, होंडा साइन समेत कुल 9 मोटरसाइकिलें बरामद हुई है।
खाली मकान व झाड़ियों में छिपाते थे चोरी की बाइक
आरोपी भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे मंदिर, बाजार और स्कूलों के बाहर खड़ी बाइकों की रेकी करते थे। लॉक तोड़ने के उपकरण से चंद सेकंड में गाड़ी स्टार्ट कर लेते थे और चोरी की मोटरसाइकिलों को खाली मकान या झाड़ियों में छिपाकर रखते थे। बाद में नंबर प्लेट बदलकर इन्हें बेच देते थे। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना मोहनलालगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र सिंह सेंगर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की
यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज