Advertisment

यूपी में बने 37 हजार से ज्यादा खेत तालाब, भरपूर उपज से किसानों की बढ़ी आमदनी

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक पर 'ड्राप मोर क्राप' के उपघटक ‘अदर इंटरवेंशन' के तहत बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग तीन जून से शुरु हुई है।

author-image
Deepak Yadav
surya pratap shahi up minister

खेत तालाब योजना Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी में खेत तालाब योजना किसानों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। कृषि विभाग की ओर से 2017-18 से अभी तक प्रदेश में 37403 खेत तालाब बनाए जा चुके हैं। इससे बारिश के पानी को एकत्रित कर किसान सिंचाई में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। वर्ष 2025-26 में खेत तालाब के निर्माण के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। 

खेत तालाब के निर्माण के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक पर 'ड्राप मोर क्राप' के उपघटक ‘अदर इंटरवेंशन' के तहत बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग तीन जून से शुरु हुई है। अनुदान पर खेत तालाब की बुकिंग के लिए विभाग की वेबसाइट https://agridarshan.up.gov.in पर पंजीकृत किसान को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ​ मिलेगा। उन्होंने बताया कि लघु तालाब (22×20×3 मीटर) की निर्धारित लागत 105000 रुपये है। इसमें किसान का अंश 52500 रुपये है, जबकि इस पर 52500 रुपये अनुदान दिया जाता है।

ऑनलाइन जमा करनी होगी 1000 रुपये टोकन मनी

Advertisment

पोर्टल से कन्फर्म टोकन की सूचना किसान के पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी। पोर्टल पर अभिलेख अपलोड करने की अंतिम तारखी प्रदर्शित होगी। मोबाइल पर एसएमएस न मिल पाने की स्थिति में भी पोर्टल पर प्रदर्शित अंतिम तिथि ही मान्य होगी। खेत तालाब के लिए टोकन मनी की धनराशि 1000 रुपये है। बुकिंग करते समय किसान को यह राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी। अपने खेत (जिसमें तालाब खुदवाना है), उसकी खसरा, खतौनी तथा निर्धारित घोषणा पत्र पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी होगा। अन्यथा बुकिंग स्वतः निरस्त हो जायेगी और प्रतीक्षा सूची से अगले किसान का टोकन कन्फर्म किया जायेगा।

डीबीटी से दो किस्तों में होगा अनुदान का भुगतान 

कृषि मंत्री ने बताया कि खेत तालाब के लाभार्थियों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (ड्रिप/स्प्रिंक्लर सिंचाई) की स्थापना जरुरी होगी। योजना के तहत वह किसान पात्रता श्रेणी में आएंगे, जिन्होंने आवेदन तिथि तक विगत सात वर्ष में उद्यान-कृषि विभाग के माध्यम से अपने खेत पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना की हो और वर्तमान में वह चालू स्थिति में हो। इसके अतिरिक्त अन्य किसानों को खेत तालाब पर अनुदान तभी देय होगा, जब वह सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित करने के लिए उद्यान विभाग का त्रिपक्षीय अनुबंध सत्यापन के समय उपलब्ध कराएंगे। अनुदान का भुगतान डीबीटी के माध्यम से दो किस्तों में किया जायेगा।

Advertisment

पंप सेट पर 15000 दिया जाएगा अनुदान

खेत तालाब के लाभार्थियों को पंप सेट पर अनुदान के लिए पोर्टल अलग से खोला जाएगा। पंपसेट पर मूल्य का 50 प्रतिशत अधिकतम 15000 रुपये प्रति इकाई अनुदान की सुविधा प्राप्त होगी। पंपसेट अनुदान के लिए वही लाभार्थी किसान पात्र होंगे, जिन्होंने पंजीकरण की तिथि तक उद्यान विभाग के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित कर ली है एवं खेत तालाब योजना के अंतर्गत तालाब निर्माण भी पूरा कर लिया है। योजना की अधिक जानकारी हेतु अपने जनपद के कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी प्राप्त की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- गृह मंत्री के दौरे से पहले DGP ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा : बोले- हजारों युवा बनेंगे UP पुलिस का हिस्सा

Advertisment

यह भी पढ़ें- अमौसी एयरपोर्ट के प्रतिबंधित क्षेत्र में खुली हैं मीट की दुकानें, विमानों की उड़ान पर मंडरा रहा खतरा

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री के बयान से कर्मचारी नाराज, निजीकरण के विरोध में बिजली महापंचायत की तैयारी

यह भी पढ़ें : BJP नेता पशुपतिनाथ हत्याकांड : अदालत ने 16 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

Advertisment
Advertisment