Advertisment

Morning News Bulletin : पढ़िए 8 बजे की 8 खबरें

गुडमार्निंग! आप देख रहे हैं U.P. Morning Bulletin। सुबह के 8 बजे हैं और हम लाए हैं 8 बड़ी खबरें। राजनीति से लेकर नीतियों तक, सड़क से लेकर राजधानी तक — सब कुछ बस कुछ मिनटों में। चलिए, शुरू करते हैं पहली हेडलाइन के साथ…

author-image
Vivek Srivastav
02 sep 1

लखनऊ में सोमवार रात से शुरू हुआ बारि‍श का दौर मंगलवार सुबह भी जारी है। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गुडमार्निंग! आप देख रहे हैं U.P. Morning Bulletin। सुबह के 8 बजे हैं और हम लाए हैं 8 बड़ी खबरें। राजनीति से लेकर नीतियों तक, सड़क से लेकर राजधानी तक — सब कुछ बस कुछ मिनटों में। चलिए, शुरू करते हैं पहली हेडलाइन के साथ…

प्रमुख खबरें

1 - राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 25 जिलों में मंगलवार को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, रायबरेली और अलीगढ़ में भारी बारिश और जलभराव के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं, लखनऊ में सोमवार देर रात से जारी रिमझिम बारिश का दौर मंगलवार सुबह तक जारी है। 

2 - प्रदेश की योगी सरकार 'मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण' के तहत एक लाख पात्र लाभार्थियों को पक्के मकान देने जा रही है। इसके लिए प्रथम किस्त के रूप में 400 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृति की गई है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी। इस योजना के तहत अब तक 3.73 लाख से अधिक आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं।

3 - प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के विलय मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने अगली सुनवाई 22 सितंबर को नियत की है। न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ल की खंडपीठ ने सोमवार को यह आदेश मामले में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध विशेष अपीलों पर दिया हैं। बीती 24 जुलाई को हाईकोर्ट ने विलय प्रक्रिया में उजागर हुई स्पष्ट अनियमितताओं के मद्देनजर सीतापुर के स्कूलों के विलय पर यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया था। 

Advertisment

4 - प्रदेश सरकार ने अम्बेडकर नगर, कन्‍नौज, जालौन व सहारनपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आरक्षण के संबंध में पारित शासनादेशों को रद् करने के एकल पीठ के फैसले के खिलाफ विशेष अपील दाखिल की है। सोमवार को अपील पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने राज्य सरकार के अधिवक्ताओं से पूछा है कि उक्त निर्णय में क्या कमी है? मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी।

5 - राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में सोमवार से शुरू किया गया 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान पहले दिन ही फ्लॉप साबित हुआ। विभागीय अधिकारी पेट्रोल पंपों पर अभियान की औपचारिकता निभाते दिखे। अधिकांश पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहुंचे दोपहिया चालकों को खुलेआम पेट्रोल दिया जाता रहा। लखनऊ में करीब 80 फीसदी पेट्रोल पंपों पर आदेश का असर नहीं दिखाई दिया। 

6 - समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा-आरएसएस ने भारत की विदेश नीति को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। तमाम मित्र देशों ने हमारा साथ छोड़ दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पड़ोसी देश हमारे साथ नहीं खड़े हुए। उस समय चीन, पाकिस्तान को मदद कर रहा था। जिस अमेरिका से बहुत ज्‍यादा दोस्ती थी, उसने हम पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि घबराई भाजपा सरकार अब चीन की शरण में पहुंच गई है।

Advertisment

7 - लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां वीआईपी रोड पर शाम करीब 4:30 बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आलमबाग के सिंगार नगर निवासी विभु अग्रवाल अपनी गर्भवती पत्‍नी को जांच के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर ले जा रहे थे।
दंपती ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर बचाई जान।

8 - यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में सोमवार को हुए मुकाबले में लखनऊ फल्‍कंस ने काशी रुद्रास को 59 रनों से करारी मात दी। फाल्‍कंस ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। आराध्‍य यादव ने 49 गेंदों पर 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्‍होंने आठ चौके और चार छक्‍के लगाए। जवाब में काशी की टीम 18.3 ओवरों में 102 रनों पर ढेर हो गई। फाल्‍कंस के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार ने तीन ओवर में 12 रन देकर चार विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- एकेटीयू : 70 प्रतिशत भरते ही डस्ट​बिन भेजेगा मैसेज, खतरनाक गैस पहचानेगा रोबोट

Advertisment

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : निजी कंपनियों के पक्ष में एसबीडी, सीएम से निजीकरण का फैसला निरस्त करने की मांग

यह भी पढ़ें- पुराने मीटरों की रीडिंग शून्य : बिजली विभाग को करोड़ों का चूना, निजी कंपनी पर एफआईआर

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET Admit Card 2025 Out : यूपी पीईटी एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंग से करें डाउनलोड

latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 

up news hindi UP news 2025 up news latest up news
Advertisment
Advertisment