/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/lko-1-2025-09-03-07-47-11.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।गुडमार्निंग! आप देख रहे हैं U.P. Morning Bulletin। सुबह के 8 बजे हैं और हम लाए हैं 8 बड़ी खबरें। राजनीति से लेकर नीतियों तक, सड़क से लेकर राजधानी तक — सब कुछ बस कुछ मिनटों में। चलिए, शुरू करते हैं पहली हेडलाइन के साथ…
प्रमुख खबरें
1) योगी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक में ECMP-2025 को मंजूरी दे दी गई है, इससे यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को नई उड़ान मिलेगी। पारिवारिक संपत्ति बंटवारे पर स्टाम्प शुल्क और रजिस्ट्रेशन फीस में भी राहत दी गई है। विभाजन विलेख पर स्टाम्प शुल्क और रजिस्ट्रेशन फीस को अधिकतम 5,000 रुपए तक सीमित करने का फैसला लिया गया है। नई व्यवस्था से पारिवारिक विवाद होंगे कम, संपत्ति का सौहार्दपूर्ण बंटवारा संभव होगा। उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम गठित किया जाएगा। इससे आउटसोर्सिंग अधिक पारदर्शी होगी और कर्मचारियों को पूरा मानदेय मिलेगा।
2) योगी सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के तीन नवगठित विश्वविद्यालयों गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय (मुरादाबाद), मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय (मिर्जापुर) और मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय (बलरामपुर) में कुल 948 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है। इसमें 468 अस्थायी शिक्षणेत्तर पद और 480 आउटसोर्सिंग पद शामिल हैं।
3) डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तीखा तंज कसा है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में निकाली गई मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल होने गए सपा मुखिया को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीछे की पंक्ति में खड़ा कर दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि जब सपा का उत्तर प्रदेश में ही कोई भविष्य नहीं है, तो बिहार में क्या होगा?
4) समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव से लखनऊ में उलेमा-ए-इकराम के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उलेमा-ए-इकराम ने अखिलेश के दोबारा मुख्यमंत्री बनने की दुआ की।
5) इलाहाबाद हाईकोर्ट में पांच सितंबर को बारावफात का अवकाश घोषित किया गया है। इसके बदले 15 नवंबर शनिवार को कोर्ट खुलेगा।
6) बाराबंकी में श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (SRMU) में विधि छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रह है। छात्रों को दोड़ा-दौड़कर पीटने पर हर तरफ स्टूडेंस का विरोध शुरू हो गया है। सीएम योगी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी हर्षित चौहान, कोतवाल आके राणा को निलंबित कर दिया है।
7) लखनऊ के गुडंबा इलाके के बेहटा और सेमरा गांव में हुए विस्फोट के बाद तीसरे दिन भी पुलिस की छापेमारी जारी रही। मृतक आलम के रिश्तेदार की कॉस्मेटिक दुकान से तीन बोरे पटाखे और गांव के अलग-अलग हिस्सों से बारूद व पटाखों के खोल बरामद हुए।
8) LDA की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीकेटी, गुडम्बा और सैरपुर क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान पांच अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
यह भी पढ़ें- SRMU बवाल पर ABVP का हल्लाबोल, योगी सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- एकेटीयू : 70 प्रतिशत भरते ही डस्टबिन भेजेगा मैसेज, खतरनाक गैस पहचानेगा रोबोट
यह भी पढ़ें- पुराने मीटरों की रीडिंग शून्य : बिजली विभाग को करोड़ों का चूना, निजी कंपनी पर एफआईआर
latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi