/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/lucknow-incident-2025-08-24-22-21-40.jpg)
इसी घर में मिले हैं मां-बेटे के शव,पुलिस को देखकर आक्रामक हो गया था कुत्ता।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र के रवींद्रपल्ली मोहल्ले में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला बेला चक्रवर्ती और उनके 65 वर्षीय बेटे असीम चक्रवर्ती का शव उनके घर के अंदर संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो अंदर का मंजर देख सभी हैरान रह गए। एक तरफ पोर्टिको में असीम की लाश पड़ी थी, तो दूसरी ओर ड्राइंग रूम के सोफे पर मां बेला का शव था।
मजदूर ने दी सूचना, पुलिस पहुंची
एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह ने बताया कि पड़ोसी के घर निर्माण कार्य कर रहे मजदूर ने शनिवार दोपहर असीम को पोर्टिको में गिरा हुआ देखा। कई घंटे गुजरने के बावजूद जब उनकी स्थिति जस की तस रही तो मजदूर ने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को खबर की। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर का गेट खोलते ही सामने यह दर्दनाक दृश्य दिखाई दिया।
फॉरेंसिक टीम ने घर के हर कोने की बारीकी से की जांच
सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घर के हर कोने की बारीकी से जांच की। एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला स्वाभाविक मौत का लग रहा है। घर में किसी तरह की तोड़फोड़ या लूटपाट के निशान नहीं मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह और समय स्पष्ट हो पाएगा।
पुलिसकर्मियों को घर में घुसते ही कुत्ते का करना पड़ा सामना
चौकी इंचार्ज जय नारायण दोहरे ने बताया कि घर में घुसते ही पुलिसकर्मियों को सबसे पहले वहां मौजूद पालतू कुत्ते से जूझना पड़ा। अचानक गेट खुलते ही कुत्ता उग्र हो गया और पुलिसकर्मियों पर झपट पड़ा। डॉग हैंडलर को बुलाकर किसी तरह कुत्ते को काबू में किया गया और उसे छत पर भेजा गया। पुलिस ने कुत्ते की देखरेख के लिए एक एनजीओ से भी संपर्क किया है।
चक्रवर्ती के पति प्रकाश चंद्र चक्रवर्ती रेलवे में अधिकारी थे
जानकारी के अनुसार, बेला चक्रवर्ती के पति प्रकाश चंद्र चक्रवर्ती रेलवे में अधिकारी थे। उनके निधन के बाद बेला को फैमिली पेंशन मिलती थी, जिससे घर का खर्च चलता था। असीम एक प्राइवेट कंपनी से सेवानिवृत्त थे और मां के साथ रहते थे। परिवार में अब कोई और सदस्य जीवित नहीं है। असीम के दो भाई पहले ही गुजर चुके हैं। आसपास के लोग बताते हैं कि मां-बेटा घर से कम ही बाहर निकलते थे और उनका मेलजोल भी न के बराबर था।
रिश्तेदारों ने किया शव लेने से इंकार, पुलिस परेशान
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उनके कुछ दूर के रिश्तेदारों से संपर्क किया। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि रिश्तेदारों ने भी शव लेने से इंकार कर दिया और साफ कहा कि उनका बेला और असीम से कोई संबंध नहीं है। ऐसे में शव का अंतिम संस्कार कौन करेगा, यह सवाल पुलिस के सामने खड़ा हो गया है।
शराब की बोतलें और गुटखे के पाउच कमरे से मिला
जांच के दौरान असीम के कमरे से 20 से 25 खाली शराब की बोतलें बरामद हुईं। कमरे में जगह-जगह गुटखे के पाउच बिखरे मिले और कुत्ते की गंदगी भी फैली हुई थी। इससे साफ जाहिर हो रहा था कि असीम लंबे समय से लापरवाह जीवनशैली जी रहे थे और कमरे की स्थिति बेहद बदहाल थी।
गुरुवार से दोनों को किसी ने बाहर नहीं देखा
पड़ोसियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को बेला चक्रवर्ती की एक पड़ोसी महिला से लंबी बातचीत हुई थी। उसके बाद से मां-बेटे को किसी ने बाहर नहीं देखा और न ही किसी से उनका संपर्क हुआ। यही वजह है कि शनिवार को जब मजदूर ने असीम को पोर्टिको में पड़े देखा तो सभी को शक हुआ और मामला सामने आया।
यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की
यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज