Advertisment

Crime News:मां ने मासूम बेटे को चूल्हे में जलाया, फिर फांसी लगाकर दी जान, दोनों की दर्दनाक मौत

सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के जोबेदह गांव में 28 वर्षीय महिला राजपति ने अपने 10 माह के बेटे को चूल्हे की आग में झोंककर मार डाला और फिर खुद फांसी लगा ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Shishir Patel
Sonbhadra murder

मां ने मासूम बेटे को चूल्हे में जलाया फिर लगा ली फांसी

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक मां ने अपने दस माह के मासूम बेटे को चूल्हे की आग में झोंक दिया और फिर खुद फांसी के फंदे पर लटक गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

बुधवार को मायके से ससुराल लौटी थी 

मिली जानकारी के अनुसार, आसनडीह ग्राम पंचायत के जोबेदह गांव निवासी पतिराज की 28 वर्षीय पत्नी राजपति बुधवार शाम अपने मायके से ससुराल लौटी थी। रात में परिवार के सभी सदस्य भोजन कर सो गए थे। बताया जा रहा है कि राजपति अपने छोटे बेटे को लेकर कमरे में सोने चली गई, जबकि बड़ा बेटा अपने मामा के साथ दूसरे कमरे में सोया था।

दस माह के बेटे को जलते चूल्हे में डाल दिया 

रात के अंधेरे में राजपति ने अपने दस माह के बेटे को जलते चूल्हे में डालकर उसकी हत्या कर दी और फिर घर के अंदर साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजन जागे तो कमरे का दृश्य देखकर स्तब्ध रह गए। महिला का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था, जबकि मासूम बेटे का शव चूल्हे में जला पड़ा था।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना पर बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने इतना चरम कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ के साथ ही सभी पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: ललितपुर की 50,000 इनामी महिला ठग प्रियंका सिंह लखनऊ से गिरफ्तार , साल 2019 से चल रही थी फरार

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: नगराम में पटाखा गोदाम में भीषण धमाका, पराली की आग से हुआ विस्फोट, बाल-बाल बचे लोग

यह भी पढ़े :डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया Vision Safe Road पहल का शुभारंभ, अब गूगल मैप बताएगा वाहन की गति सीमा

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: ईओडब्ल्यू टीम ने गोण्डा से दबोचा आरोपी, 11 लाख रुपये के शासकीय धन के गबन का आरोप में

Lucknow news
Advertisment
Advertisment