Advertisment

Crime News: मां ने दो बेटों संग गोमती में लगाई छलांग, एक बच्चे का शव बरामद, दो लापता

बाराबंकी में पारिवारिक विवाद के बाद महिला ने अपने दो बेटों संग औसानेश्वर घाट पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी। छोटे बेटे का शव नैपुराघाट पुल के पास बरामद हुआ, जबकि महिला और बड़े बेटे की तलाश जारी है।

author-image
Shishir Patel
Barabanki suicide case

मां-बेटों ने नदी में लगाई छलांग

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।  राजधानी के पास औसानेश्वर घाट पर बुधवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपने दो मासूम बेटों के साथ गोमती नदी में छलांग लगा दी। इस हादसे में छोटे बेटे का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि महिला और बड़े बेटे की तलाश गोताखोरों की टीम लगातार कर रही है।

विवाह के बाद बदली जिंदगी, फिर बढ़ते विवाद

जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के बिबियापुर गांव निवासी पूर्व प्रधान मंशाराम की बेटी मिथिलेश कुमारी (28) के रूप में हुई है। वर्ष 2017 में उनका विवाह सधाई भगतपुरवा निवासी मनोज यादव से हुआ था। साल 2021 में मनोज यादव की मौत हो गई। इसके बाद, 2025 में मिथिलेश का दूसरा विवाह अपने देवर भोला उर्फ हुकुम सिंह से हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार को किसी पारिवारिक मामले को लेकर घर में जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि मिथिलेश ने अपने दोनों बच्चों के साथ घर छोड़ दिया।

औसानेश्वर घाट पर कूदने का फैसला

शाम करीब सात बजे वह दोनों बेटों को लेकर औसानेश्वर घाट पुल पहुंची और वहां से नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोठी थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की, लेकिन रात होने के कारण खोज अभियान में मुश्किलें आईं।

एक शव बरामद, तलाश जारी

गुरुवार सुबह तलाश अभियान तेज किया गया। नैपुराघाट पुल के पास गोताखोरों को एक बच्चे का शव उतराता मिला। शव की पहचान महिला के छोटे बेटे के रूप में हुई। महिला और उसके बड़े बेटे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। एसएचओ कोठी जेपी सिंह के अनुसार गोमती नदी में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है और लापता महिला व बच्चे को जल्द से जल्द ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CBI को मिली UPPSC अफसरों की जांच की अनुमति, 4 साल से अटका मामला खुला

यह भी पढ़ें: Crime News: मेटा अलर्ट से बची महिला की जान, गोरखपुर में 5 मिनट में पहुंची पुलिस, रोकी आत्महत्या

यह भी पढ़ें: Crime News: दिनदहाड़े पारा में स्कूटी सवार युवकों से लूट, बदमाशों ने पीट-पीटकर छीना मोबाइल और नकदी, लोग बनाते रहे वीडियो

Advertisment
Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment