/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/screenshot_2025-10-10-11-36-47-45_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-10-10-11-37-36.jpg)
औचक निरीक्षण पर निकले गौरव कुमार Photograph: (YBN)
शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लक्ष्य के तहत नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शुक्रवार सुबह जोन 3 का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण पूर्व में दिए गए निर्देशों के पालन की स्थिति का आकलन करने के लिए किया गया। इस दौरान उन्होंने सफाई, कूड़ा उठान, नालियों की स्थिति और हार्टिकल्चर वेस्ट के निस्तारण का बारीकी से निरीक्षण किया।
कचरे का ढेर पाए जाने पर जताई नाराज़गी
निरीक्षण की शुरुआत नगर आयुक्त ने सेक्टर एच स्थित पड़ाव से की। वहां पड़ाव की स्थिति संतोषजनक मिली, लेकिन पास में ही पाण्डेय टोला को जाने वाली सड़क पर कई स्थानों पर हार्टिकल्चर वेस्ट और C&D वेस्ट का ढेर पाया गया। इस पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए संबंधित नगर अभियंता और गार्डन सुपरिटेंडेंट को तत्काल कचरा हटाने के निर्देश दिए।
बीट इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी
इसके बाद नगर आयुक्त पाण्डेय टोला पहुंचे, जहां उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ नालियां कचरे से भरी हुई पाई गईं, जिस पर उन्होंने संबंधित बीट इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। साथ ही ज़ोनल सेनेटरी ऑफिसर (ZSO) को निर्देशित किया कि नालियों की तत्काल सफाई कराई जाए और डोर-टू-डोर (D2D) कूड़ा उठान व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर आयुक्त ने वहां मौजूद स्थानीय निवासियों से खुद पूछताछ कर D2D सेवा की स्थिति की पुष्टि भी की।
खुले में कूड़ा जलाने पर चालान की कार्रवाई
इसके बाद नगर आयुक्त अलीगंज बाजार, कुर्सी रोड और डंडइया मार्केट पहुंचे, जहां खुले में कूड़ा जलाने की शिकायतें मिलीं। इस पर उन्होंने संबंधित टीम को ऐसे लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही इन क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण तुरंत प्रारंभ करने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ईदगाह रोड, सेक्टर ई, अलीगंज भी पहुंचे, जहां हार्टिकल्चर वेस्ट पड़ा मिला। इस पर उन्होंने गार्डन सुपरिटेंडेंट को शाम तक सभी स्थानों से कचरा उठाने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को मिली चेतावनी
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि “शहर की स्वच्छता हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है, और इसके प्रति किसी भी स्तर पर कोताही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
सेवानिवृत्त बैंककर्मी को 51 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट, साइबर ठगों ने वसूले 2.75 करोड़
Power Cut : गोमतीनगर, जानकीपुरम समेत इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली