/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/3Alu3vm10DAudsJAGyWc.jpeg)
लखनऊ के कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के कई इलाकों में आज बिजली काटी जाएगी। इस दौरान उपकेंद्र के ट्रांसफॉर्मर और फीडर में मरम्मत का काम होगा। इससे सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच अलग-अलग समय में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। पुरनिया उपकेंद्र सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। इससे सेक्टर-सी, डी, एच, के सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे।
अंतरिक्ष कॉलोनी में छह घंटे बंद रहेगी बिजली
इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र की अंतरिक्ष कॉलोनी में सप्लाई सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। न्यू कैंपस, पुरनिया, जानकीपुरम, गोमतीनगर, सर्वोदय नगर में बिजली गुल रहेगी। लेसा के न्यू कैंपस उपकेंद्र के भिठौली गांव, मिर्जापुर, सैदपुर जागीर, रीगल विहार, साईं विहार, सुंदर विहार, अर्श विहार, शुक्ला चौराहा, सीता विहार व सीतापुर रोड सहित आसपास की बिजली सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बंद होने से उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
Power Cut | Power Cut Lucknow | Electricity Crisis Lucknow
बिजली कनेक्शन देने में देरी पर दो अभियंता निलंबितलखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।चंदौली में बिजली कनेक्शन देने में देरी पर अधिशासी और अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया। उपभोक्ता ने 13 अगस्त को वाणिज्यिक कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। इस्टीमेट की रकम भी उसने जमा कर दी थी। बावजूद इसके उसे कनेक्शन नहीं दिया गया। यह शिकायत पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल के पास आई तो उन्होंने मामले की जानकारी ली। देरी के जिम्मेदार अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता को निलंबित कर दिया। |
यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में छात्रों का एलयू में प्रदर्शन, रिहाई की उठाई मांग