Advertisment

नगर आयुक्त ने पंपिंग स्टेशन की तैयारियों का लिया जायजा, कहा-शहर में न हो जलभराव

मूसलाधार बारिश के मद्देनज़र नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जोन-1 स्थित वजीरगंज पंपिंग स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल निकासी व्यवस्था, पंपों की कार्यक्षमता और मशीनों की निगरानी की समीक्षा की।

author-image
Abhishek Mishra
Municipal commissioner reviewed preparations pumping station

नगर आयुक्त ने पंपिंग स्टेशन की तैयारियों का लिया जायजा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में सोमवार को भारी बारिश को देखते हुए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जोन-1 स्थित वजीरगंज पंपिंग स्टेशन का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल निकासी की व्यवस्थाओं, पंपों की कार्यक्षमता और मशीनों की सतत निगरानी की स्थिति का जायजा लिया।

जलभराव पर तत्काल सुधार के निर्देश

नगर आयुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पंपिंग स्टेशन में लगे सभी पंप और मशीनें पूरी क्षमता से संचालित रहनी चाहिए, ताकि जलभराव की स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि मानसून के दौरान किसी भी समय तकनीकी समस्या न आए और सभी मशीनें सक्रिय एवं कार्यरत रहें। इस दौरान यह भी पाया गया कि कुछ स्थानों पर जल निकासी धीमी गति से हो रही थी, जिस पर नगर आयुक्त ने संबंधित इंजीनियरों से तत्काल समाधान प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से भी संवाद किया और उनसे जल निकासी के संचालन से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।

बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही

नगर आयुक्त ने कहा कि बरसात के मौसम में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पंपिंग स्टेशनों की नियमित निगरानी की जाएगी और समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलभराव की समस्या वाले क्षेत्रों की पहले से पहचान कर ली जाए और वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की कि वे सफाई व्यवस्था बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नालियों और जल निकासी की लाइनों में कूड़ा-कचरा फेंकने से जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है, इसलिए सभी नागरिक अपने आस-पास सफाई बनाए रखें और कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें।

जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था

नगर निगम द्वारा मानसून को ध्यान में रखते हुए पहले से तैयारियां की गई हैं। लगातार पंपिंग स्टेशनों की मॉनिटरिंग, सफाई अभियानों की निगरानी और जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन का लक्ष्य है कि किसी भी नागरिक को बारिश के कारण असुविधा न हो और सभी इलाकों में सामान्य जनजीवन बना रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बारिश बनी मुसीबत, सहादतगंज में जर्जर मकान ढहा, टला बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें- लखनऊ के आईटीआई अलीगंज में रोजगार मेला, टाटा मोटर्स समेत कई कंपनियां कर रही भर्ती

यह भी पढ़ें- स्टेडियम में MLC अरुण पाठक और महिला पुलिस अधिकारी के बीच तीखी बहस, वीडियो वायरल

Advertisment
Advertisment