Advertisment

नगर आयुक्त ने समीक्षा बैठक में दिखाई सख्ती, अतिक्रमण पर दिए कड़े निर्देश

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सोमवार को अधिकारियों संग ऑनलाइन बैठक की। इस दौरान अतिक्रमण, सफाई और टैक्स वसूली पर सख्त निर्देश जारी कर अभियान चलाने को कहा।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-09-01-22-30-05-69_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

ऑनलाइन बैठक करते नगर आयुक्त गौरव कुमार Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सोमवार को नगर निगम के सभी विभागों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की। बैठक में उन्होंने सफाई व्यवस्था, टैक्स वसूली, अतिक्रमण और सीएंडडी वेस्ट निस्तारण को लेकर विभागीय कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कई अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी और जिम्मेदारी के साथ काम करने के निर्देश दिए।

पॉलीथियन के प्रयोग के खिलाफ अभियान

बैठक के प्रारंभ में नगर आयुक्त ने गंदगी फैलाने वालों पर कम चालान किए जाने को गंभीरता से लिया। उन्होंने सभी जोनल सेनेटरी अधिकारियों और एसएफआई को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख स्थानों, चौक-चौराहों और बड़े प्रतिष्ठानों के आसपास गंदगी फैलाने वालों और पॉलीथीन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके लिए चालान अनिवार्य रूप से किया जाए ताकि लोगों में नियमों के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी बढ़े। उन्होंने चालान कार्रवाई को मजबूत बनाने के लिए अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त को टीम को प्रवर्तन दल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कूड़ा फैलाने पर होगा चालान 

नगर आयुक्त ने यह भी आदेश दिया कि अभियान कंबाइंड मोड में चलाए जाएं। यानी अतिक्रमण हटाने, कूड़ा फैलाने वालों पर चालान और साफ-सफाई का कार्य एक साथ किया जाए। इससे न केवल प्रभावी परिणाम मिलेंगे, बल्कि जनता में नगर निगम की कार्यवाही का सकारात्मक संदेश भी जाएगा। इस दौरान नगर आयुक्त ने जोन 2 की टीम की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि जोन 2 की टीम ने पॉलीथीन और कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ बड़ी संख्या में चालान करके उत्कृष्ट कार्य किया है। यह अन्य जोनों के लिए प्रेरणा का उदाहरण है।

सरकारी संस्थानों को भेजा जाएगा रिमाइंडर

टैक्स विभाग की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष के छह माह पूरे होने को हैं और अब टैक्स वसूली में तेजी लाना जरूरी है। उन्होंने आदेश दिया कि सभी बड़े सरकारी संस्थानों को रिमाइंडर नोटिस भेजे जाएं और उनका बकाया टैक्स तुरंत जमा कराया जाए। नगर आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि नोटिस देने के बाद भी बकाया जमा नहीं होता है, तो सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई नियमों के अनुसार अनिवार्य रूप से की जाए। अतिक्रमण पर नगर आयुक्त ने सख्त रूख अपनाते हुए अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह, प्रभारी संपत्ति एवं चीफ इंजीनियर सिविल महेश वर्मा को निर्देशित किया कि शहर में रोज अतिक्रमण ड्राइव चलाई जाए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई का रोजाना रोस्टर तैयार किया जाए और जिस सड़क पर अभियान चलाया जाए, वहां से अतिक्रमण पूरी तरह हटाया जाए।

LSA पर जताई नाराज़गी

Advertisment

लखनऊ स्वच्छता अभियान (LSA) को फटकार लगाते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि आवंटित सड़कों की सफाई बेहतर और समयबद्ध तरीके से की जाए। उन्होंने जोनल अधिकारियों को आदेश दिया कि इन सड़कों की मॉनिटरिंग व्यक्तिगत रूप से करें। साथ ही, LSA और लाइन एनवायरो द्वारा बनाए जा रहे ट्रांसफर स्टेशन को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी सफाई इंस्पेक्टरों को प्रतिदिन सुबह फील्ड पर मौजूद रहने का आदेश दिया और चेतावनी दी कि जो भी निरीक्षक अनुपस्थित मिलेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ में मूसलाधार बारिश बाद सड़कों का जायज़ा लेने निकले नगर आयुक्त

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही : जर्जर खंभा गिरने की कगार पर, अधिकारियों को हादसे का इंंतजार

Crime News: कार्य में शिथिलता पर विभूतिखण्ड इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित

Advertisment
Advertisment