Advertisment

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही : जर्जर खंभा गिरने की कगार पर, अधिकारियों को हादसे का इंंतजार

कानपुर रोड पर स्थित नादरगंज पावर हाउस हाउस के अंतर्गत एटीएस मोड़ के रास्ते से रोजाना सैकड़ों स्थानीय लोग, एटीएस अधिकारी और स्कूली बच्चे गुजरते हैं। इसी रास्ते पर नाले के किनारे एक जर्जर खंभा लटक गया है।

author-image
Deepak Yadav
electricity

नदरगंज इलाके में कभी भी गिर सकता है जर्जर बिजली का खंभा Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से जनता की जान जोखिम में पड़ गई है। सरोजनी नगर के नादरगंज क्षेत्र में एक खंभा इतना जर्जर हो चुका है कि वह कभी भी टूटकर गिर सकता है। क्षेत्र में कई अन्य बिजली के खंभे भी बेहद खराब स्थिति में हैं। हद तो तब हो गई जब स्थानीय लोगों की शिकायत के 10 दिन बाद भी जर्जर खंभे को बदला नहीं गया। लोगों का कहना है कि अधिकारियों को शायद बड़े हादसे का इंतजार है।

कभी भी गिर सकता है खंभा

नादरगंज में करीब एक दर्जन विद्यालय और एटीएस कमांडो सेंटर है। कानपुर रोड पर स्थित नादरगंज पावर हाउस हाउस के अंतर्गत एटीएस मोड़ के रास्ते से रोजाना सैकड़ों स्थानीय लोग, एटीएस अधिकारी और स्कूली बच्चे गुजरते हैं। इसी रास्ते पर नाले के किनारे एक जर्जर खंभा लटक गया है। इससे लोगों को आवागमन में असुविधा के साथ किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। 

जर्जर खंभा तत्काल बदलने की मांग

स्थानीय निवासी विशाल कुमार ने 'यंग भारत न्यूज' को बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। विभाग की उदासीनता से आम नागरिकों का जीवन भी संकट में पड़ गया है। उन्होंने जर्जर खंभे को तत्काल बदलने की मांग की है। ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

क्या बाले- एक्सईएन

अधिशाषी ​अभियंता (एक्सईएन) अभिवन कुमार ने कहा कि लगातार हो रही बारिश की वजह से जर्जर खंभा अभी तक बदला नहीं जा सका है। विभागीय टीम ने मौक पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है। जल्द की जर्जर खंभा हटा दिया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- उड़ीसा में बिजली निजीकरण विफल, यूपी में क्यों थोप रही सरकार? कर्मचारी भरेंगे

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा ऐलान : आकाश आनंद को बिहार विधानसभा चुनाव की कमान, सितंबर से जनसभाएं

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी में नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें! इस साल भी कंपनियां रहेंगी उपभोक्ताओं की बकायेदार

यह भी पढ़ें- दिल दहला देने वाला मंजर : कॉलेज के मैदान में गिरी आसमानी बिजली, कबड्डी खेल रहे छात्र बाल-बाल बचे, देखें वीडियो

electricity
Advertisment
Advertisment