/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/electricity-2025-09-01-14-21-39.jpg)
नदरगंज इलाके में कभी भी गिर सकता है जर्जर बिजली का खंभा Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से जनता की जान जोखिम में पड़ गई है। सरोजनी नगर के नादरगंज क्षेत्र में एक खंभा इतना जर्जर हो चुका है कि वह कभी भी टूटकर गिर सकता है। क्षेत्र में कई अन्य बिजली के खंभे भी बेहद खराब स्थिति में हैं। हद तो तब हो गई जब स्थानीय लोगों की शिकायत के 10 दिन बाद भी जर्जर खंभे को बदला नहीं गया। लोगों का कहना है कि अधिकारियों को शायद बड़े हादसे का इंतजार है।
कभी भी गिर सकता है खंभा
नादरगंज में करीब एक दर्जन विद्यालय और एटीएस कमांडो सेंटर है। कानपुर रोड पर स्थित नादरगंज पावर हाउस हाउस के अंतर्गत एटीएस मोड़ के रास्ते से रोजाना सैकड़ों स्थानीय लोग, एटीएस अधिकारी और स्कूली बच्चे गुजरते हैं। इसी रास्ते पर नाले के किनारे एक जर्जर खंभा लटक गया है। इससे लोगों को आवागमन में असुविधा के साथ किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
जर्जर खंभा तत्काल बदलने की मांग
स्थानीय निवासी विशाल कुमार ने 'यंग भारत न्यूज' को बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। विभाग की उदासीनता से आम नागरिकों का जीवन भी संकट में पड़ गया है। उन्होंने जर्जर खंभे को तत्काल बदलने की मांग की है। ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
क्या बाले- एक्सईएन
अधिशाषी अभियंता (एक्सईएन) अभिवन कुमार ने कहा कि लगातार हो रही बारिश की वजह से जर्जर खंभा अभी तक बदला नहीं जा सका है। विभागीय टीम ने मौक पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है। जल्द की जर्जर खंभा हटा दिया जाएगा।
लखनऊ के नदरगंज में बिजली विभाग की लापरवाही ने जनता की जान खतरे में है। यहां ATS मोड़ के रास्ते पर जर्जर खंभा कभी भी गिर सकता है। शिकायत के बाद भी खंभा बदला नहीं गया। लोगों कहना है कि अधिकारियों को बड़े हादसे का इंतजार है। @eeeddcess3@lesa@UPPCLLKOpic.twitter.com/V9CMn4Cg2d
— Deepak Yadav (@deepakhslko) September 1, 2025
यह भी पढ़ें- उड़ीसा में बिजली निजीकरण विफल, यूपी में क्यों थोप रही सरकार? कर्मचारी भरेंगे
यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा ऐलान : आकाश आनंद को बिहार विधानसभा चुनाव की कमान, सितंबर से जनसभाएं
यह भी पढ़ें- यूपी में नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें! इस साल भी कंपनियां रहेंगी उपभोक्ताओं की बकायेदार