Advertisment

नगर निगम की बड़े बकायदारों पर कार्रवाई : 24 घरों की सीलिंग और कुर्की, लाखों की वसूली

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि बड़े बकायेदारों को किसी तरह की रियासत नहीं दी जाएगी। विभागीय अधिकारी कार्रवाई में कोताही करेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

author-image
Deepak Yadav
nagar nigam action

नगर निगम की बड़े बकायदारों पर कार्रवाई Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नगर निगम ने मंगलवार को गृहकर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की है। निगम की टीम ने 24 से अधिक भवनों को सील और कुर्की की। इस दौरान पांच लाख 88 हजार रुपये से अधिक की वसूली विभिन्न घरों से हुई। जोन-एक, तीन, चार और पांच में एक साथ अभियान चलाया गया।

टैक्स जमा नहीं करने पर कार्रवाई

जोन-1 में 6 भवनों पर, जोन तीन में सबसे ज्यादा 10 भवन, जोन चार के पेपर मिल वॉर्ड में दो भवनों की कुर्की से 78 हजार रुपये वसूले गए और चार भवनों को सील किया गया। जोन पांच में छह भवनों को टैक्स जमा नहीं करने पर सील कर दिया गया।

बड़े बकायेदारों को रियासत नहीं

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि बड़े बकायेदारों को किसी तरह की रियासत नहीं दी जाएगी। विभागीय अधिकारी कार्रवाई में कोताही करेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने जोनल अधिकारियों को लगातार अभियान चलाने और समयबद्ध राजस्व वसूली के निर्देश दिए।

Lucknow Nagar Nigam | Nagar Nigam Action

यह भी पढ़ें- कुशीनगर की महिला का यौन शोषण के बाद धर्मांतरण, लखनऊ में पीड़ितों ने बयां किया दर्द

Advertisment

यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में गर्मजोशी से होगा स्वागत, ग्रुप कैप्टन इस दिन आ सकते हैं गृह जनपद

यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर

यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav ने कानपुर अधिवक्ता प्रकरण में BJP को घेरा : बोले- ‘UP में भाजपाई भ्रष्टाचार का त्रिकोण

Lucknow Nagar Nigam
Advertisment
Advertisment