Advertisment

Crime News: नगर पालिका के ड्राफ्टमैन को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सहसवान नगर पालिका के ड्राफ्टमैन अंसार हुसैन को भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली इकाई ने 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता से वार्ड विकास ड्राफ्ट तैयार करने के नाम पर अवैध धन की मांग की जा रही थी।

author-image
Shishir Patel
Anti-Corruption Trap

भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली इकाई की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन संगठन) लगातार एक्शन मोड में है। बुधवार को संगठन की बरेली इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बदायूं जिले के सहसवान नगर पालिका परिषद के ड्राफ्ट मैन (मानचित्रकार) अंसार हुसैन को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

वार्ड विकास कार्य का ड्राफ्ट तैयार करने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत

शिकायतकर्ता सिपतैन अली, निवासी मोहल्ला दहलीज व हाल पता रूसतम टोला, कस्बा सहसवान ने आरोप लगाया था कि उनके वार्ड के विकास कार्य का ड्राफ्ट तैयार करने के नाम पर नगर पालिका परिषद में तैनात ड्राफ्टमैन अंसार हुसैन उनसे अवैध धनराशि की मांग कर रहा है।शिकायत की सत्यता की जांच के बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली इकाई की टीम ने निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैप प्लान किया और आज 19 नवंबर 2025 को सहसवान नगर पालिका कार्यालय में अंसार हुसैन को 8,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

तुरंत शुरू की गई विधिक कार्रवाई

गिरफ्तार ड्राफ्टमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी राजीव कृष्ण के सख्त निर्देशों के तहत इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

यह भी पढ़ें: Crime News:हुसैनगंज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

Advertisment

यह भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद मॉड्यूल में डॉक्टरों की भूमिका संदिग्ध, डा. शाहीन के सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच में मिले कई अजीब संकेत

यह भी पढ़ें: पर्यटन मंत्री आवास के पास मां-बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास , जानिये क्या है पूरा मामला

news Lucknow
Advertisment
Advertisment