/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/anti-corruption-trap-2025-11-19-22-26-59.jpg)
भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली इकाई की बड़ी कार्रवाई
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन संगठन) लगातार एक्शन मोड में है। बुधवार को संगठन की बरेली इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बदायूं जिले के सहसवान नगर पालिका परिषद के ड्राफ्ट मैन (मानचित्रकार) अंसार हुसैन को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
वार्ड विकास कार्य का ड्राफ्ट तैयार करने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत
शिकायतकर्ता सिपतैन अली, निवासी मोहल्ला दहलीज व हाल पता रूसतम टोला, कस्बा सहसवान ने आरोप लगाया था कि उनके वार्ड के विकास कार्य का ड्राफ्ट तैयार करने के नाम पर नगर पालिका परिषद में तैनात ड्राफ्टमैन अंसार हुसैन उनसे अवैध धनराशि की मांग कर रहा है।शिकायत की सत्यता की जांच के बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली इकाई की टीम ने निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैप प्लान किया और आज 19 नवंबर 2025 को सहसवान नगर पालिका कार्यालय में अंसार हुसैन को 8,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।
तुरंत शुरू की गई विधिक कार्रवाई
गिरफ्तार ड्राफ्टमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी राजीव कृष्ण के सख्त निर्देशों के तहत इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।
यह भी पढ़ें: Crime News:हुसैनगंज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)