/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/up-stf-arrest-2025-08-19-08-48-55.jpg)
कुख्यात अपराधी हरीश गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । यूपी एसटीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी हरीश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 2,00,000 का इनाम घोषित था और वह करीब 12 वर्षों से फरार चल रहा था। हरीश हत्या, रंगदारी, अपहरण और जानलेवा हमलों जैसे कई संगीन मामलों में वांछित था। एसटीएफ मेरठ इकाई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरीश मेरठ के भैसाली बस अड्डे पर आने वाला है। इस पर उपनिरीक्षक जयवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर उसे 18 अगस्त 2025 की दोपहर 1:25 बजे गिरफ्तार कर लिया।
अपहरण, रंगदारी व अन्य गंभीर मामलों के कई मुकदमे दर्ज
अभियुक्त हरीश पुत्र ब्रहमपाल, निवासी ग्राम भौराखुर्द थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर, पर मुजफ्फरनगर और बागपत में हत्या, अपहरण, रंगदारी व अन्य गंभीर मामलों के कई मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में वर्ष 2012 से फरार चल रहा था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि हरीश का परिवार लंबे समय से आपसी रंजिश और खूनी संघर्षों में उलझा रहा है। 1990 के दशक से चली आ रही दुश्मनी में उसके परिवार के कई सदस्य मारे गए। इसके बाद उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा और हत्या, लूट, रंगदारी व गैंगवार की कई वारदातों को अंजाम दिया।
जिसकी 2019 में मुठभेड़ में मौत हो गई थी
एसटीएफ के मुताबिक हरीश का भाई आदेश भी कुख्यात अपराधी था, जिसकी 2019 में मुठभेड़ में मौत हो गई थी। परिवार के अधिकांश सदस्य पहले ही मारे जा चुके हैं और अब हरीश की गिरफ्तारी से पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय एक लंबे समय से फरार अपराधी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी को थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर पुलिस को सुपुर्द कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी स्तर पर तबादले, तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: Good News : हृदय रोगी बच्चों को मिलेगा बेहतर इलाज, सलोनी हार्ट सेंटर का दूसरा चरण शुरू
यह भी पढ़ें: Good News : 60 साल पुरानी 'जासूसी' सैटेलाइट तस्वीरों से पुनर्जीवित होगी गंगा