Advertisment

बिजली कर्मियों के अवकाश पर 30 सितंबर तक रोक, लंबित कनेक्शन जोड़ने की डेडलाइन तय

बिजली कर्मचारियों के अवकाश पर 30 सितंबर तक रोग लगा दी गई है। बरसात की वजह से होने वाली फॉल्ट को लेकर यह फैसला किया गया है। इसके साथ ही लंबित बिजली कनेक्शन इसी तारीख तक निपटाने के निर्देश दिए गए हैं।

author-image
Deepak Yadav
mvvnl

बिजली कर्मचारियों के अवकाश पर 30 सितंबर तक रोक Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ऊर्जा विभाग में अंदरूनी खींचतान और तनाव के बीच कर्मचारियों के अवकाश पर 30 सितंबर तक रोक लगा दी गई है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) की प्रबंधक निदेशक रिया केजरीवाल ने इसका आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि बरसात के मौसम में बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए 30 सितंबर तक किसी भी कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी। बरसात की वजह से होने वाली फॉल्ट को लेकर यह फैसला किया गया है। 

30 सितम्बर तक लंबित बिजली कनेक्शन निपटाएं 

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने प्रदेश में लंबित घरेलू और व्यावसायिक कनेक्शनों का निस्तारण हर हाल में 30 सितम्बर तक करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सभी मंडल आयुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि जिन उपभोक्ताओं को शुल्क जमा करने के बाद अभी तक कनेक्शन नहीं मिला, उन्हें तत्काल प्राथमिकता पर जोड़ा जाए। सभी अवर अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं को व्यक्तिगत उत्तरदायित्व सौंपा गया है। लापरवाही या विलंब पाए जाने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य अभियंता (वितरण) स्तर से प्रगति की साप्ताहिक निगरानी होगी।

यह भी पढ़ें- दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच : ललित, हिमांशु, संस्कार और कपिल बने चैंपियन

यह भी पढ़ें- निजी घरानों की नहीं होगी CAG ऑडिट : परिषद ने कहा- 100 रुपये खर्च कर दिखायेंगे 1000, NPCL और टोरेंट से सबक ले सरकार 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Dimple Yadav पर मौलाना की टिप्पणी : योगी सरकार की मंत्री भड़कीं, कहा- पत्नी के अपमान पर अखिलेश की चुप्पी तालिबानी सोच को सम​र्थन

यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, जानिए कितने घंटे नहीं आएगी लाइट

electricity
Advertisment
Advertisment