/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/sn7kvHd7fPj9BwtPBnaZ.jpg)
भाषा विवि में सोमवार से नैक मूल्यांकन Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की ओर से ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय नैक मूल्यांकन सोमवार से किया जाएगा। इस दौरान नैक की टीम विवि की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान, बुनियादी ढांचे और प्रशासनिक प्रक्रियाओं का मूल्यांकन करेगी। बता दें कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा प्रत्येक पांच वर्ष में विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया जाता है। भाषा विवि के कुलपति प्रो. अजय तनेजा के मार्गदर्शन में नैक मूल्यांकन ऑनलाइन और भौतिक दोनों प्रकार से किया जायेगा।
विभागों का होगा भौतिक मूल्यांकन
कुलपति ने बताया कि परिसर की सुंदरता, स्वच्छता, शैक्षणिक प्रस्तुतियों और अन्य तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया गया है। आईक्यूएसी के निदेशक प्रोफेसर सौबान सईद ने बताया की नैक मूल्यांकन के पहले दिन विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इसके बाद आईक्यूएसी कमेटी के साथ बातचीत की जाएगी। उसके बाद दोपहर के समय विश्वविद्यालय के सभी विभागों का प्रस्तुतिकरण भी होगा। जिसके तुरंत बाद नैक मूल्यांकन टीम द्वारा विभागों का भौतिक मूल्यांकन किया जायेगा। विजिट के पहले दिन मूल्यांकन के दौरान कक्षा अवलोकन, बुनियादी ढांचे की जांच, फैकल्टी और प्रशासनिक साक्षात्कार, छात्र प्रतिक्रिया और दस्तावेजों की समीक्षा की जायेगी। अंत में इन सभी गतिविधियों का मूल्यांकन का पीआर टीम द्वारा विमर्श किया जाएगा।
क्या है नैक मूल्यांकन
नैक मूल्यांकन उच्च शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता और प्रदर्शन का आकलन करने का एक प्रक्रिया है। यह भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए गुणवत्ता आश्वासन और मान्यता प्रदान करता है। जिससे उनकी गुणवत्ता और प्रदर्शन को सुधारने में मदद मिलती है।