Advertisment

लखनऊ में मकान बनवाने वाले इस गिरोह से रहें सावधान, ऐसे किया जा रहा लोगों को ब्लैक मेल

एलडीए की जनता अदालत में इस गिरोह की कारस्तानियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जब गिरोह की ओर से की गई शिकायतों की जांच कराई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

author-image
Deepak Yadav
lda news

लखनऊ में मकान बनवाने वाले रहें सावधान Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी की राजधानी लखनऊ में अगर आप मकान या कोई निर्माण कार्य करवा रहे हैं, तो सतर्क रहिए। एक गिरोह ऐसे लोगों को निशाना बनाकर उन्हें ब्लैक मेल कर रहा है। रुपये नहीं देने पर यह गिरोह अवैध लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और आईजीआरएस पोर्टल पर उस व्यक्ति के खिलाफ अवैध निर्माण की झूठी शिकायत दर्ज कर देता है। इस तरह की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एलडीए अब गिरोह पर शिकंजा कसेगा।

28 लोगों ने दर्ज कराईं 2114 शिकायतें

एलडीए की जनता अदालत में इस गिरोह की कारस्तानियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जब गिरोह की ओर से की गई शिकायतों की जांच कराई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पता चला कि सिर्फ 28 लोगों ने ही जनवरी 2024 से 30 मई 2025 के बीच निर्माण कार्यों के सम्बंध में 2114 शिकायतें दर्ज करायी हैं। जोकि शहर में अलग-अलग जगह चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर की गयी हैं। इनमें कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन पर निर्माणकर्ता सीधे तौर पर ब्लैक मेलिंग के आरोप लगा रहे हैं। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने निर्माण कार्यों की शिकायतों पर गहन जांच के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

शिकायती गिरोह की शिकायत

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि जनता अदालत में कई लोगों ने शिकायती गिरोह के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते आप बीती बयां की। बताया कि वह लोग अपनी गाढ़ी कमाई और बैंक से लोन लेकर किसी तरह अपने व परिवार के लिए मकान बनवा रहे हैं। शिकायती गिरोह की ओर से रुपयों की मांग की जा रही है। रुपये नहीं देने पर झूठी शिकायत दर्ज करायी जा रही है। 

गहन परीक्षण के बाद कार्रवाई

इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आदेश जारी किया कि अब से निर्माण कार्य के सम्बंध में किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों की पूरी संवेदनशीलता से जांच की जाए। स्थल पर गहन परीक्षण करने के बाद ही शिकायतों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

एक महिला ने की 171 शिकायतें

Advertisment

जांच में सामने आया कि एक महिला ने 19 मई 2024 से 30 मई 2025 के बीच आईजीआरएस पोर्टल पर अवैध निर्माण की 171 शिकायतें दर्ज करायी हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर एक व्यक्ति ने 168 और तीसरे नंबर पर एक शख्स ने 167 शिकायतें दर्ज करायी हैं। ऐसे कुल 28 लोग शहर में अलग-अलग जगह चल रहे निर्माण कार्यों के खिलाफ बारी-बारी शिकायत दर्ज करा रहे हैं।

शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी रिपोर्ट

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के अनुसार, जन सुनवाई में शिकायती गिरोह के बारे में लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। शिकायतों की जांच कराकर ऐसे लोगों की सूची तैयार की गयी है। जो हर महीने निर्माण कार्य के सम्बंध में 20 से 30 शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। इनके बारे में शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

यह भी पढ़ें : Hate Speech Case: माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा अब्‍बास दोषी करार, दो साल की सजा सुनाई गए, जाएगी विधायकी

Advertisment

यह भी पढ़ें :Electricity Privatisation : यूपीपीसीएल और ग्रांट थार्नटन की मिलीभगत का खुलासा, UPRVUP ने रोका गया टेंडर किया सार्वजनिक

यह भी पढ़ें :Good News: 228 हेड कांस्टेबल हुए प्रमोट, अब कहलाएंगे दारोगा जी !

यह भी पढ़ें :UP Police के कार्यवाहक DGP बने वरिष्ठ IPS राजीव कृष्ण, ग्रहण किया कार्यभार

Advertisment
Advertisment