Advertisment

नगर आयुक्त ने जोन तीन का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर कड़ी कार्रवाई

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मंगलवार को जोन-3 क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को कड़े निर्देश दिए।

author-image
Deepak Yadav
nagar ayukt

नगर आयुक्त ने जोन-3 का किया औचक निरीक्षण Photograph: (nagar nigam lucknow)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मंगलवार को जोन-3 का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को कड़े निर्देश दिए। पुरनिया रेलवे क्रॉसिंग के पास कूड़े का ढेर मिला। इस पर नगर आयुक्त ने जोनल सेनेटरी अधिकारी को तत्काल कूड़ा हटाने, आसपास साफ-सफाई सुनिश्चित करने और 'स्थल पर यहां कूड़ा फेंकना प्रतिबंधित' का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कूड़ा फैलाने वालों पर चालान की कार्रवाई करने को कहा।

गल्ला मंडी बिखरा मिला कूड़ा

इसके बाद गल्ला मंडी के सामने स्थित पड़ाव पर पहुंचे, जहां कूड़ा बिखरा मिला उन्होंने कार्यदायी संस्था लखनऊ स्वच्छता अभियान (एलएसए) को निर्देश दिया कि कूड़ा एक ही स्थान पर एकत्रित करके पड़ाव का उचित घेराव किया जाए, ताकि फैलाव की समस्या दोबारा न हो।

गाड़ियां नियमित न आने से लोग परेशान

फैजुल्लागंज-तील वार्ड स्थित इंदलगंज, भरत नगर और महाराजा अग्रसेन नगर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियों की उपस्थिति का सत्यापन किया। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कूड़ा गाड़ियां नियमित रूप से नहीं आती हैं, जिसके कारण उन्हें मजबूरी में कूड़ा बाहर फेंकना पड़ता है। इस पर नगर आयुक्त ने जेडएसओ को निर्देश दिया कि पूरे वार्ड का सर्वे कराकर कूड़ा देने और न देने वाले घरों की सूची तैयार की जाए।

निजी ट्रॉली से घरों का उठाया जा रहा कूड़ा 

अग्रसेन नगर में निरीक्षण के दौरान एक निजी ट्रॉली लोगों के घरों से कूड़ा उठाते हुए मिली। नगर आयुक्त ने इसे कड़ा उल्लंघन बताते हुए संबंधित को चेतावनी दी और निर्देशित किया कि उसे एलएसए संस्था के साथ समाहित किया जाए ताकि कार्य प्रणाली सुव्यवस्थित रहे।

Advertisment

कार्यदायी संस्था पर 10 हजार का जुर्माना

भरत नगर में कई स्थानों पर कूड़ा सड़क पर बिखरा मिला और सफाई व्यवस्था बेहद खराब पाई गई। इस पर नगर आयुक्त ने संबंधित कार्यदायी संस्था पर 10 हजार का जुर्माना लगाने के आदेश दिए। वहीं, सेंट जोसफ स्कूल के पास नाले पर अस्थायी अतिक्रमण पाया गया, जिसके लिए जोनल अधिकारी को तत्काल हटाने की कार्रवाई करने को कहा गया।

शहर की स्वच्छता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त जानकीपुरम स्थित एमआरएफ सेंटर भी पहुंचे। यहां उन्होंने संचालित व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संचालन में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने सभी ब्लॉकों पर साफ-साफ साइनेज लगाने तथा लॉग बुक को नियमित रूप से मेंटेन करने के निर्देश दिए, ताकि कार्य प्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता बनी रहे। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की स्वच्छता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 Lucknow Nagar Nigam |  nagar ayukt

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- 50 हजार बकाया होने पर कटेगी बिजली,​ गुपचुप कनेक्शन जोड़ने पर संविदा कर्मी की जाएगी नौकरी

Lucknow Nagar Nigam
Advertisment
Advertisment