/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/up-electricity-2025-10-21-17-42-55.jpeg)
50 हजार बकाया होने पर कट जाएगी बिजली Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिजली विभाग ने वर्टिकल सिस्टम लागू होते ही बकायदार उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। अब 50 हजार रुपये से ज्यादा का बिल बाकी होने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। बकायेदारों और उपकेंद्र कर्मियों के बीच कटे कनेक्शन को गुपचुप जोड़कर बिजली चालू करने के खेल को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
2.25 लाख उपभोक्ताओं पर करीब 75 करोड़ बकाया
वर्टिकल सिस्टम की कलेक्शन टीम ने करीब 2.25 लाख बकायेदारों से वसूली कर उनकी देनदारी को शून्य करने का पहला लक्ष्य निर्धारित किया है। इन उपभोक्ताओं पर लगभग 75 करोड़ रुपये का बकाया होने का अनुमान है। कार्रवाई की शुरुआत उन उपभोक्ताओं से की जाएगी, जिनका बकाया 50 हजार रुपये या इससे ज्यादा है। वह उपभोक्ता भी निशाने पर होंगे, जिन्होंने पिछले छह माह से बिल का भुगतान नहीं किया है।
कटा कनेक्शन जोड़ने पर संविदा कर्मी की नौकरी जाएगी
राजधानी में आज से 50 हजार रुपये से ज्यादा की देनदारी वाले उपभोक्ताओं के घर और दुकान पर कलेक्शन टीम पहुंचना शुरू हो गई है। टीम बकायेदारों को बकाया रकम का बिल देकर तय समय सीमा में जमा करने का अल्टीमेटम देगी। तय अवधि में बिल का भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन काट​ दिया जाएगा। ऐसे कटे कनेक्शन को जोड़ने पर संबंधित उपकेन्द्र के ​संविदा कर्मी की सेवा तुरंत समाप्त कर दी जाएगी।
बकाया वसूली के लिए कलेक्शन टीम पहुंचेगी
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (वाणिज्य) योगेश कुमार का कहना है कि वर्टिकल सिस्टम में उपकेन्द्र के अभियंता
पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का जिम्मा है। जबकि बकाया बिल वसूली का काम कलेक्शन टीम करेगी। जिन उपभोक्ताओं ने पिछले छह माह से बिजली बिल नहीं जमा किया है, उकने पास वसूली के लिए कलेक्शन टीम पहुंचेगी।
vertical system | pending electricity bill
यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी संग किसान-मजदूर हुए लामबंद, दिल्ली में होगा देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
यह भी पढ़ें-निजीकरण और विद्युत संशोधन विधेयक के खिलाफ जंतर-मंतर पर गरजेंगे बिजली कर्मचारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us