/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/lda-vc-2025-11-26-22-11-20.jpg)
हजरतगंज में फसाड अपग्रेडेशन के कार्यों का निरीक्षण करते एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। हजरतगंज के साथ शहर की नामचीन नाजा मार्केट का भी कायाकल्प होगा। यहां फसाड अपग्रेडेशन के कार्यों के साथ प्लाजा स्ट्रीट को पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाया जाएगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को हजरतगंज में फसाड कंट्रोल गाइडलाइन के तहत कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण करके इस बाबत निर्देश दिये प्राधिकरण हजरतगंज चौराहे से लेकर डीएम आवास के पास लगभग 850 मीटर लंबे स्ट्रेच में फसाड अपग्रेडेशन व सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्य लगभग 16 करोड़ रूपये की लागत से करा रहा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/l1-2025-11-26-22-23-26.jpg)
हजरतगंज में लगेंगी हेरिटेज डिजाइन स्ट्रीट लाइटें
उपाध्यक्ष ने सबसे पहले यहां कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि हजरतगंज में सड़क के दोनों तरफ हेरिटेज लुक में डिजाइन की गयी स्ट्रीट लाइटें लगवायी जाएं, लेकिन मीडियन पर पहले से लगी लाइटों को न हटाया जाए। हजरतगंज मार्केट की बिल्डिंगों को एकरूपता देने के लिए भवनों व साइनेज बोर्ड के कलर पैलेट निर्धारित किये गये हैं। मल्टीलेवल पार्किंग के पास स्थित भवन की दीवार पर सैंपल के रूप में कराये गये पेंट को चेक करके फाइनल किया गया। उन्होंने कहा कि हजरतगंज मार्केट में पाथ-वे का जीर्णाेद्धार कराने के साथ ही आकर्षक रंग-रोगन कराया जाए। इसके अलावा स्थानीय व्यापारियों की मांग के अनुरूप साइनेज बोर्ड के आकार को बढ़ाया जाए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/l2-2025-11-26-22-23-43.jpg)
पाथ-वे डिजाइन फाइनल, अब तेजी से होगा काम
पाथ-वे में लगाये जाने वाले बोलार्ड, बेंच, डस्टबिन, सैंडस्टोन गमले के डिजाइन भी फाइनल हो गये हैं। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सभी कार्य पूर्ण करा लिये जाएं। इसके बाद उन्होंने नाजा मार्केट का निरीक्षण करके प्लाजा स्ट्रीट को पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पाथ-वे पर बोलार्ड लगाकर वाहनों के आवागमन को रोका जाए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/l3-2025-11-26-22-23-57.jpg)
प्लाजा स्ट्रीट को पैदल यात्रियों के लिए बनाया जाएगा सुरक्षित
इसके अलावा शर्मा चाय प्रतिष्ठान के पास स्थित सुदर्शन मूर्ति स्थल व पार्क में प्लेसमेकिंग व सौंदर्यीकरण के कार्य कराये जाएं। इसके लिए सर्वे कराकर 15 दिन में कार्य योजना तैयार कर ली जाए। इस क्रम में उपाध्य़क्ष ने बसंतकुंज योजना स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने म्यूजियम क्यूरेशन व फिनिशिंग के शेष कार्यों को 15 दिन के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण में मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा व अधिशासी अभियंता मनोज सागर समेत अन्य अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/l6-2025-11-26-22-24-17.jpg)
LDA | LDA VC | Hazratganj
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)