Advertisment

नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप : यूपी ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की, अब तेलंगाना से होगी टक्कर

सीनियर टीम चैंपियनशिप मुकाबलों में पूल ए में तमिलनाडु दो जीत के साथ शीर्ष स्थान पर रहा। वहीं यूपी दो मैचों में एक जीत व एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा।

author-image
Deepak Yadav
National Ring Tennis Championship 2025

नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में मंगलवार को मेजबान उत्तर प्रदेश सहित तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और तेलंगाना ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सीनियर टीम चैंपियनशिप मुकाबलों में पूल ए में तमिलनाडु दो जीत के साथ शीर्ष स्थान पर रहा। वहीं यूपी दो मैचों में एक जीत व एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा। पूल बी में तेलंगाना ने दो मैचों में दो जीत के साथ पहले व पुड्डुचेरी ने एक जीत व एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए नॉकआउट में इंट्री की।

तमिलनाडु ने राजस्थान, उप्र को हराया

दूसरे दिन सीनियर टीम चैंपियनशिप के मुकाबले में तमिलनाडु ने राजस्थान को 7-0 से और उत्तर प्रदेश को कड़े संघर्ष में 4-3 से शिकस्त दी। तेलंगाना ने पुड्डुचेरी और चंडीगढ़ दोनों को को 7-0 से हराया। दूसरी ओर पुड्डुचेरी ने चंडीगढ़ के खिलाफ एकमात्र मैच 5-2 से जीता।

सब जूनियर में यूपी ने तेलंगाना को दी शिकस्त

सब जूनियर टीम चैंपियनशिप में भी रोमांचक मुकाबले हुए। उत्तर प्रदेश ने तेलंगाना को 4-3 से हराया। दूसरी ओर तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 7-0 से एवं गुजरात को 7-0 से मात दी। एक अन्य मैच में तेलंगाना ने चंडीगढ़ को 7-0 से हराया।

सेमीफाइनल उत्तर प्रदेश की तेलंगाना से टक्कर

रिंग टेनिस एसोसिएशन ऑफ यूपी की सचिव मनीषा रानी ने बताया कि सीनियर टीम चैंपियनशिप का पहला सेमीफाइनल तमिलनाडु व पुड्डचेरी के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान उत्तर प्रदेश की तेलंगाना से टक्कर होगी।

रिंग टेनिस के बारे में

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये जर्मनी का खेल है, इसमें खिलाड़ी एक रबर की रिंग (छल्ला) को नेट के पार फेंकते हैं और विपक्षी टीम उसे जमीन पर गिरने से बचाते हुए वापसी करती है। यह खेल टेनिस और बैडमिंटन की तरह कोर्ट पर खेला जाता है, लेकिन इसमें रैकेट की जगह केवल हाथों का इस्तेमाल होता है। रिंग टेनिस सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स तीनों प्रारूपों में खेला जाता है। चुस्ती, फुर्ती और रिंग को सटीक फेंकने की कला इसमें जीत की कुंजी होती है। इसमे एक मैच 20 मिनट का होता है जिसमें 10-10 मिनट के दो मध्यांतर होते है।

Sports News | National Ring Tennis Championship

यह भी पढ़ें- SRMU बवाल पर ABVP का हल्लाबोल, योगी सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- एकेटीयू : 70 प्रतिशत भरते ही डस्ट​बिन भेजेगा मैसेज, खतरनाक गैस पहचानेगा रोबोट

Advertisment

यह भी पढ़ें- पुराने मीटरों की रीडिंग शून्य : बिजली विभाग को करोड़ों का चूना, निजी कंपनी पर एफआईआर

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : निजी कंपनियों के पक्ष में एसबीडी, सीएम से निजीकरण का फैसला निरस्त करने की मांग

Sports News
Advertisment
Advertisment