/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/lucknow-2025-10-26-20-25-55.jpg)
गोमती नदी में मिला छात्रा का शव
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया। आशियाना क्षेत्र में NEET की तैयारी कर रही युवती ने परिजनों से कहासुनी के बाद घर से निकलकर गोमती नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। अगली सुबह रिवर फ्रंट के पास उसका शव उतराता मिला।
छात्रा के पिता संतोष कुमार सीआईएसएफ में कमांडो पद पर तैनात
जानकारी के अनुसार, मृतका रिया कुमारी हाल ही में इंटर पास कर NEET परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसके पिता संतोष कुमार सीआईएसएफ में कमांडो पद पर तैनात हैं और कुछ दिन पहले ही मुंबई से छुट्टी पर घर आए थे। बताया जा रहा है कि किसी घरेलू बात को लेकर परिवार में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद रिया नाराज होकर घर से बाहर निकल गई।
परिजनों ने आशियाना थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी
घरवालों ने जब रिया को खोजा तो वह कहीं नहीं मिली। थककर परिजनों ने आशियाना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले दिन सुबह महानगर क्षेत्र के रिवर फ्रंट के पास एक अज्ञात लड़की का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान रिया कुमारी के रूप में की।
घर निकलने के बाद आटो चालक के नंबर से सहेली को किया था फोन
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि घर से निकलने के बाद रिया ने ऑटो चालक से मोबाइल लेकर अपनी एक सहेली को फोन किया था और बताया था कि वह रिवर फ्रंट जा रही है। पुलिस का मानना है कि घरेलू कलह के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाई जा सके।
मंदिर विवाद के चलते युवती से मारपीट, कपड़े फाड़े ,चार गिरफ्तारLucknow Crime:राजधानी वजीरगंज इलाके में मंदिर विवाद को लेकर एक युवती के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। युवती ने विनीत द्विवेदी समेत 20 लोगों पर गाली-गलौज करने, पिटाई करने और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पीड़िता के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 10 बजे वह मंदिर जा रही थीं, तभी रास्ते में विनीत द्विवेदी ने उन्हें गालियां दीं। विरोध करने पर उसने हमला कर दिया। इसी दौरान आरोपी के घर से सुमित, विनीत की मां, सुशांत, नीतू, सत्यम, वीरेंद्र, संदीप, पन्ना, परवीन, रीषू, सचिन, मिंटू, शालू, मिंटू की पत्नी और छह अन्य लोग भी आ गए। कपड़े फाड़े और घर में घुसकर तोड़फोड़ कीआरोप है कि सभी ने मिलकर युवती और उनकी मां की बुरी तरह पिटाई की, कपड़े फाड़े और घर में घुसकर तोड़फोड़ की। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे तो आरोपी धमकाते हुए मौके से भाग निकले। घायल मां-बेटी को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस में तहरीर दी गई।वजीरगंज थाने के इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मंदिर के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। उसी विवाद के चलते घटना हुई। फिलहाल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, शेष की तलाश जारी है। |
यह भी पढ़ें: UP News : अखिलेश का बड़ा आरोप, खाद के गोरखधंधे में भाजपा के लोग शामिल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)