Advertisment

Crime News: पड़ोसी भी चकित, परिजन स्तब्ध, पाकिस्तान को जहाज संबंधी गोपनीय जानकारी भेजने के आरोप में रोहित की गिरफ्तारी से गांव में सनसनी

सुल्तानपुर के गोसाईगंज क्षेत्र के रोहित को जहाज़ निर्माण व पोत संबंधी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। परिवार और पड़ोसी उसकी गतिविधियों से पूरी तरह अनजान थे।

author-image
Shishir Patel
Photo

आरोपी रोहित।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज क्षेत्र के भटपुरा पूरे अनंतराम गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय निवासी रोहित को जहाज निर्माण और पोत संचालन से जुड़े अत्यंत गोपनीय डेटा पाकिस्तान तक पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 

रोहित घर से लंबे समय तक बाहर रहता था 

परिवार और पड़ोसियों का कहना है कि उन्हें रोहित की गतिविधियों का कभी अंदेशा तक नहीं हुआ।रोहित घर से लंबे समय तक बाहर रहता था और छह–छह महीने बाद ही गांव आता था। ग्रामीण बताते हैं कि वह शांत स्वभाव का, सीधा-सादा युवक प्रतीत होता था, जिससे किसी को भी इस तरह की गंभीर हरकत की कल्पना नहीं थी। गांव में रोहित के दो कमरों के साधारण मकान में उसकी मां बिज्मा, पत्नी रीमा और 5 वर्षीय बेटी ऋषिका इस समय मौजूद हैं।

पुलिस की टीम आरोपों की जानकारी देने पहुंची, तो परिवार के होश उड़ गए

घरवालों ने बताया कि रोहित न तो अपने काम के बारे में ज्यादा जानकारी साझा करता था और न ही यह बताता था कि बाहर कहां रहता है और किन लोगों के संपर्क में रहता है। शनिवार को जब पुलिस की टीम आरोपों की जानकारी देने पहुंची, तो परिवार के होश उड़ गए।29 अक्टूबर को रोहित केरल से गांव आया था। परिजनों के अनुसार 16 नवंबर को केरल व गोसाईगंज पुलिस की संयुक्त टीम उसे घर से उठाकर ले गई थी। उससे पहले उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया था। परिवार ने इस कार्रवाई और गंभीर आरोपों को लेकर गहरा सदमा व्यक्त किया। जांच में यह भी सामने आया है कि जयसिंहपुर के हमजाबाद मैधन निवासी एक संतरी को भी गिरफ्तार किया गया है, जो रोहित के संपर्क में था। 

आरोपियों के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन में कई चैट, दस्तावेज भी मिली 

रोहित की मां बिज्मा का कहना है कि उसके पिता लल्ले उसे वर्षों पहले केरल ले गए थे, जहां 22 फरवरी को लल्ले का निधन हो गया। वहीं रहकर रोहित जहाजों में इन्सुलेशन फिटिंग का काम करता था।एजेंसियों की प्रारंभिक जांच के अनुसार, विदेशी नंबरों पर भेजे गए डेटा में रक्षा जहाज, कार्गो वेसल और अन्य तकनीकी विवरण जैसी अत्यधिक संवेदनशील सूचनाएं शामिल हो सकती हैं, जिनसे भारत की समुद्री सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो सकता था।आरोपियों के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन में कई चैट, दस्तावेज और मीडिया फाइलें मिली हैं। फॉरेंसिक टीम यह पता लगाने में जुटी है कि कितने समय से सूचनाएं लीक हो रही थीं और क्या इसके पीछे कोई संगठित जासूसी नेटवर्क सक्रिय है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News :मदेयगंज और अलीगंज में दो महिलाओं की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: प्रतिबंधित पशु वध मामले में पुलिस मुठभेड़, आरोपी घायल गिरफ्तार, हाथ जोड़कर मांगी माफी, मुख्य आरोपी फरार

यह भी पढ़ें: UP Politics : अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, SIR पर BJP और चुनाव आयोग रच रहे बड़ी साजिश

Advertisment
news Lucknow
Advertisment
Advertisment