Advertisment

UP के आर्थिक विकास में बूस्टर डोज का काम करेगा नया बिल्डिंग बायलॉज, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत इन क्षेत्रों को मिलेगी रफ्तार

विभूति खण्ड स्थित होटल हिल्टन में न्यू बिल्डिंग बायलॉज एण्ड जोनिंग रेग्यूलेशन-2025 पर कार्यशाला का किया गया आयोजन  नये बिल्डिंग बायलॉज में भवनों के एफएआर व सेटबैक में दी गयी छूट को आर्किटेक्ट, बिल्डर्स व निवेशकों ने सराहा 

author-image
Deepak Yadav
Workshop on Building Bylaws and Zoning Regulation-2025

बिल्डिंग बायलॉज एण्ड जोनिंग रेग्यूलेशन-2025 पर कार्यशाला Photograph: (LDA)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
  • रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ होटल, स्वास्थ्य, शिक्षा व औद्योगिक क्षेत्र में होगा  विकास 

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शहरों में भवन निर्माण के लिए लागू किया गया नया बिल्डिंग बायलॉज प्रदेश के आर्थिक विकास में बूस्टर डोज का काम करेगा। इससे रियल एस्टेट सेक्टर तो बूम करेगा ही साथ होटल,  स्वास्थ्य, शिक्षा व औद्योगिक क्षेत्र में भी विकास होगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण व क्रेडाई के संयुक्त तत्वाधान में विभूति खण्ड स्थित होटल हिल्टन गार्डेन में बृहस्पतिवार को न्यू बिल्डिंग बायलॉज एंड जोनिंग रेग्यूलेशन-2025 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर से आए आर्किटेक्ट्स, बिल्डर्स व निवेशकों ने नये बायलॉज के प्रावधानों की जमकर सराहना की। 

बायलॉज लिखेगा तरक्की की नई कहानी

इस मौके पर प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग पी गुरूप्रसाद ने कहा कि नये बायलॉज प्रदेश के आर्थिक विकास की नयी कहानी लिखेंगे और इससे रियल एस्टेट सेक्टर समेत विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से विकास होगा। उन्होंने इंटरैक्टिव सत्र की अध्यक्षता करते हुए कार्यशाला में प्रतिभाग करने आए सभी सदस्यों से सीधा संवाद किया। इस दौरान आर्किटेक्ट्स के पूछे गये सवालों का पैनल ने तत्काल समाधान किया। वहीं, कुछ प्रश्नों व सुझावों को परीक्षण व संभावित समावेश के लिए नोट किया गया। मण्डलायुक्त ने नये बिल्डिंग बायलॉज के सम्बंध में कहा कि यह बदलाव आम आदमी की जरूरतों के लिहाज से बहुत जरूरी था। इससे तमाम तरह की जटिलताओं पर विराम लग गया है। 

नये बायलॉज को मिला हितधारकों का समर्थन

कार्यशाला में सबसे पहले डेलॉयट इंडिया द्वारा नये बायलॉज की मुख्य विशेषताओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई। जिसके बाद संशोधित उपनियमों पर खुलेमंच से चर्चा की गयी और आर्किटेक्ट्स व विकासकर्ताओं से बायलॉज पर उनकी प्रतिक्रियाएं ली गयीं। एबीएम की ओर से मानचित्र स्वीकृत कराने के सम्बंध में विकसित किये जा रहे फास्ट पास सिस्टम का प्रेजेन्टेशन दिया गया। जिसमें नये उपनियमों के तहत मानचित्रों के अनुमोदन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने में इसकी भूमिका को उजागर किया गया। कार्यक्रम में शामिल आर्किटेक्ट्स, निवेशक व अन्य हितधारकों द्वारा नये बायलॉज का स्वागत किया। आर्किटेक्ट्स ने कहा कि बायलॉज में किये गये संशोधन विकास को गति देंगे और इससे आम आदमी भी नियोजित विकास की ओर बढ़ेगा। 

ये रहे मौजूद

Advertisment

इस दौरान सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग डॉ. बलकार सिंह, मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक अनिल कुमार मिश्रा, आवास बंधु के निदेशक रवि जैन, एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा, मुख्य नगर नियोजक केके गौतम समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें- लोहिया में पहली बार 'माइक्रोवेव एब्लेशन' तकनीक से थायरॉइड गांठ की सर्जरी, सफल रहा ऑपरेशन

यह भी पढ़ें- दो अपर पुलिस उपायुक्त समेत पांच पुलिस कर्मी इधर से उधर

यह भी पढ़ें- योगी सरकार बैकफुट पर : 1 किमी से ज्यादा दूरी और 50 से अधिक विद्यार्थियों वाले स्कूलों का नहीं होगा विलय

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत, खंभे पर चिपककर तड़पता रहा, नहीं बंद की गई आपूर्ति 

LDA
Advertisment
Advertisment