/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/sqlBo3z614gQDpADVlYo.jpg)
सीएम योगी से मिले नवनियुक्त कार्यवाहक डीजीपी राजीव कृष्ण।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को राज्य के नवनियुक्त कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने उनके सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सौजन्य भेंट के रूप में की गई, जिसमें डीजीपी पद की जिम्मेदारियों और राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई।
कार्यवाहक डीजीपी बनने के बाद यह रही उनकी पहली मुलाकात
राजीव कृष्ण 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले वह पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष समेत कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा उन्हें कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद से यह उनकी मुख्यमंत्री से पहली औपचारिक मुलाकात थी।
मुख्यमंत्री ने राजीव कृष्ण को नई जिम्मेदारी के लिए दी शुभकामनाएं
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजीव कृष्ण को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि वह प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत और जनविश्वासी बनाएंगे। उन्होंने पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता, संवेदनशीलता और प्रभावी अपराध नियंत्रण की प्राथमिकताओं पर जोर दिया।
आने वाले दिनों में पुलिस में दिख सकता है बदलाव
राजीव कृष्ण को एक ईमानदार, अनुशासित और सजग पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उनकी छवि एक बेदाग और प्रशासनिक दृष्टि से कुशल अधिकारी की रही है। सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में वह पुलिस बल में अनुशासन, समन्वय और जवाबदेही को और सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में मकान बनवाने वाले इस गिरोह से रहें सावधान, ऐसे किया जा रहा लोगों को ब्लैक मेल
यह भी पढ़ें : Electricity Privatisation : यूपीपीसीएल और ग्रांट थार्नटन की मिलीभगत का खुलासा, UPRVUP ने रोका गया टेंडर किया सार्वजनिक
यह भी पढ़ें : UP Police के कार्यवाहक DGP बने वरिष्ठ IPS राजीव कृष्ण, ग्रहण किया कार्यभार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us